सीएम के मंशानुरूप बिजली समस्याओं किया जा रहा है निराकरण

ट्रांसफॉर्मर ,केबल और ग्रिप किया गया है चेंज
विद्युत समस्याओं से आम जनता को मिल रहा है निजात
बिजली विभाग के समूचा अमला कर रहा है निरंतर बेहतर कार्य

जशपुर।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप बेहतर सुशासन और आमजन की समस्याओं के शीघ्र निराकरण के लिए विद्युत विभाग द्वारा प्राप्त शिकायतों को समय-सीमा में हल किया जा रहा है।

बिजली उपभोक्ताओं को निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ ही बेहतर उपभोक्ता सेवाएं प्रदान करना विद्युत विभाग की प्राथमिकता है। विद्युत विभाग द्वारा आम जनता को विद्युत संबंधित समस्याओं से निजात दिलाने के लिए विभाग के समूचा अमला निरंतर बेहतर कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में जिले के विभिन्न स्थलों में ट्रांसफॉर्मर, केबल और ग्रिप चेंज किया है।


विद्युत विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 से 22 अगस्त तक लगभग 20 स्थलों में ट्रांसफॉर्मर, केबल और ग्रिप चेंज का कार्य किया गया है। इनमें मनोरा विकासखण्ड के अंधल, पटिया, अधरझर, धौनापाठ और कुनकुरी तथा जशपुर विकासखण्ड के कोमड़ो, कदमकछार, झोलंगा, हरीजनपारा, कुहापानी, बघला, खुटीटोली, घारेन, दुलदुला अम्बाटोली, बेहराखार, पगुरा, चराईमरा और ढोढ़ीबहार शामिल हैं।