बिजली बंद सूचना, पाटन के आधे से ज्यादा गांवों में दो घंटा बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित, जानिए कब रहेगी बिजली बंद


पाटन।  दिनांक 11.06.2024 दिन मंगलवार को 220/132 kv निमार्णघीन उपकेंद्र पाटन के लिए 220 kv उच्चदाब उपकेंद्र को उजीँकॄत करने का कार्य पावर ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा किया जाना है।  जिसमें 220kv तार को खींचने का कार्य 132/33 केवी पाटन उपकेंद्र के पास किया जाना है। 132/33 केवी पाटन उपकेंद्र, से निकलने वाली 33kv पाटन फीडर 33kv सोनपुर फीडर ,33kv सेलुद फीडर ,33kv रानीतराई फीडर केवी , बंद रहेगी । सुबह 08.00 बजे से सुबह 10.00 बजे तक।सम्पूर्ण बस्ती फीडर जिसमे घरेलु लाइन जिससे विधुत सप्लाई बाघित रहेगी।सभी उपकेंद्र पाटन,सोनपुर, फुंडा, रानीतरई, केसरा से समस्त बस्ती फीडर एवं पंपलाइन फीडर बंद रहेगी। यह जानकारी सहायक अभियंता उप संभाग पाटन ने दी है ।