बिजली ट्रिपिंग जारी,10 से 15 बार बंद हो रही बिजली।फ्यूज काल सेंटर में शिकायत के बाद भी नही आते हैं,सुधारने


पंडरिया-शनिवार को को नौतपा शुरू हुआ।जिसके साथ ही पूरे दिन उमस भरी गर्मी रही।वहीं बिजली ट्रिपिंग का दौर भी पूरे दिन जारी रहा।दिन में 10 से 15 बार बिजली ट्रिपिंग हुई।भीषण गर्मी में पंडरीया में बिजली व्यवस्था पटरी से उतरते जा रही है।बढ़ते लोड के कारण से ट्रिप मारने की समस्या बढ़ते ही जा रही है। किन्तु सबसे बड़ी विड़बना सर्विस को लेकर है कि इस लाईट बंद होने की शिकायत करने के लिये फ्यूज काल सेंटर मे शिकायत करने के बाद भी सुधारने नही आतेहैं। जिसके कारण से विद्युत विभाग के कर्मचारियो के रहमोकरम के अनुसार बिजली की व्यवस्था बहाल होती है।नगर में बिजली की खपत काफी बढ़ गई है तथा मई के माह मे पड़ रही भीषण गर्मी के कारण से क्षेत्रवासियो का हाल बुरा है। ऐसी स्थिति में घरो मे एसी और कूलर की डिमांड़ काफी बढ़ गई है। किन्तु बदहाल होते जा रही बिजली व्यवस्था के चलते उपभोक्ता परेशान हैं।कांग्रेस द्वारा विगत दिनों बिजली व्यवस्था सुधार करने की मांग व चेतावनी दी गई थी।किन्तु बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं देखा जा रहा है।विगत दिनों शाम को चली आंधी बारिश से ट्रिप के कारण से बैरासिन चौक मे कुछ घरो मे बिजली व्यवस्था बंद हो गई थी।मामले की जानकारी देने तथा व्यवस्था को सुधारने के लिये काल
करके शिकायत दर्ज भी कराया गया। किन्तु रात भर कोई भी कर्मचारी नहीं पहुंचे।जिसके बाद सुबह विधुत मण्डल कार्यलय जाकर पुन: शिकायत दर्ज किया गया।तब जाकर सुधार हुया।लगातार काल करने तथा दूसरे दिन कार्यालय जाकर शिकायत करने के बाद करीब 14 घंटे बाद बिजली व्यवस्था बहाल हो पाई। हल्की बारिश से घंटो विधुत आपूर्ति ठप्प करना आम बात हो गई है।विद्युत कार्यालय के अधिकारियों का रवैया भी उपभोक्ताओं के प्रति सहयोगात्मक नहीं होने की शिकायत लोगों द्वारा मिलती रहती है।नगर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिजली का बुरा हाल है।कई गांवों में दो से चार दिन तक बिजली बंद रहती है।कई सिन बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में सुधार नहीं किया जाता है।