बिजली तार टूटकर घर में गिरा, बड़ी दुर्घटना तकिए, सुशासन तिहार ने दिया था आवेदन, निराकरण समय पर होता तो नहीं होती परेशानी, पाटन ब्लॉक का मामला


पाटन। पाटन ब्लॉक के ग्राम कंसही में एक घर पर बिजली की तार टूट कर गिर गई । जिस समय बिजली की तार टूटकर गिरी उस समय विद्युत आपूर्ति बाधित था इस कारण बड़ी दुर्घटना टल गई। आज शाम को आए आंधी तूफान एवं तेज बारिश ने खूब तबाही मचाई। ग्राम कंसही निवासी रमन आदिल के घर के पास बिजली पोल था । उसे लेकर उन्होंने सुशासन तिहार में आवेदन देकर बिजली पोल को व्यवस्थित करने की मांग किया था। अगर सही समय पर शासन तिहार में दिए आवेदन का निराकरण किया जाता तो आज यह घटना देखने को नहीं मिलती। लिहाजा आज उसी के घर के ऊपर से गए बिजली तार हवा तूफान के कारण घर पर गिर गया। बताया जाता है कि आज ग्राम कसही में आंधी तूफान से काफी नुकसान हुआ है कई घर के शेड भी उड़ गए हैं।