मौर्यधवज सेन
नगरी/सिहावा, बेलरगांव।ग्रामीण विकास के लिए युवा थीम को लेकर सात दिवसीय एन एस एस शिविर ग्राम पंचायत घटुला में आयोजित किया गया।जिसका समापन समारोह 11 दिसंबर को किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज कुमार साक्षी जिला पंचायत सदस्य, अध्यक्षता राजू सोम सरपंच ग्राम पंचायत घुटुला, विशेष अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत घटुला के समस्त वार्ड पंच थे। मुख्य अतिथि के आसंदी से श्री साक्षी ने कहा कि एन एस एस शिविर के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने, सामुदायिक जिम्मेदारी का अहसास कराया जाता है।तमाम अभाव में भी अपने आप को किस प्रकार एडजस्ट कर सकते हैं इसकी जानकारी दी जाती है।


और हमे एन एस एस के आदर्श वाक्य मैं नहीं आप को शब्द को नहीं भूलना चाहिए, जो कि हमे दूसरों की सराहना करने की बात सिखाती है। समय प्रबंधन, अनुशासन जीवन जीने की कला सिखाती है। शिविरार्थियों के द्वारा किए गए कार्यों की मंचस्थ अतिथियों ने भूरी भूरी प्रशंसा की। बच्चों को लीलाधर साहू एवं एल एल नाग सेवानिवृत प्रधान पाठक ने एक एक स्मृति चिन्ह भेंट की गई। वहीं शिविर संचालक सुरेन्द्र नेताम तथा प्राचार्य श्री एस एल कश्यप के हस्ताक्षर युक्त शिविर का प्रमाण पत्र और फाइल प्रदान किया गया। शिविरार्थियों ने ग्राम पंचायत और प्राथमिक शाला को स्मृति स्वरूप घड़ी भेंट की। परियोजना कार्य के दौरान शिविराथियों ने गांव की साफ सफाई, मंडी प्रांगण में 8*5का एक पक्का मूत्रालय बनाया गया। कार्यक्रम में एल एल नाग, नरोत्तम लाल साहू, जैनेंद्र साहू, भंवर सिंह कश्यप, ध्रुव कुमार कश्यप, अभयराम साहू, तेज नाग, श ईश्वर पटेल,मोनू साहू, सहित भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सहायक कार्यक्रम अधिकारी एम एन साहू ने किया। आभार प्रदर्शन और कार्यक्रम का प्रतिवेदन वाचन सुरेन्द्र नेताम कार्यक्रम अधिकारी ने किया।