राजकुमार सिंह ठाकुर
पंडरिया । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर चल रहे डिजिटल सदस्यता में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पंडरिया द्वारा डिजिटल सदस्यता अभियान के तहत कुई जोन, पांडातराई जोन और पंडरिया शहर जोन का बैठक लिया गया। 31 मार्च तक प्रदेश में 20 लाख सदस्य बनाने हैं,इसी के तहत ब्लॉक् कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवीन जायसवाल की उपस्थिति में तीनों जोन में इनरोलर अधिक से अधिक संख्या में बनाया गया । पहले से बने इनरोलर भी सदस्य बनाने का काम शुरू कर चुके हैं । तीनों जोन के हर बूथ में 2-2 बूथ प्रभारी बनाये गए हैं,जो सिर्फ डिजिटल सदस्य बनाने का कार्य करेंगे । ब्लॉक अध्यक्ष नवीन जायसवाल ने बताया कि डिजिटल सदस्यता में जिस तरह का उत्साह दिख रहा है संगठन काफी मजबूत है। पूरे देश में छत्तीसगढ़ नम्बर 01 में रहेगा।उन्होंने बताया कि हमारे प्रदेश के सभी बड़े नेता सदस्य बनाया रहे हैं,कौन कितना सदस्य बना रहा है सब पर राहुल गांधी की नजर है । पंडरिया ब्लॉक के हर बूथ में घर- घर जा कर भुपेश सरकार की योजनाओं को बताया जाएगा तथा डिजिटल सदस्य बनाएंगे।सभी को कांग्रेस की विचारधारा से जोड़ेंगे,जिससे आने वाले समय में कांग्रेस को हर बूथ में मजबूती मिलेगी । ब्लॉक अध्यक्ष ने बताया कि पंडरिया और पांडातराई नगर पंचायत के हर वार्ड में 150 सदस्य बनाने हैं, नगर पंचायत के अलावा बूथों में 100 सदस्य बनाने हैं । सभी इनरोलर अपना काम ईमानदारी से कर रहे हैं। तय समय पर जो लक्ष्य दिया गया है, उसे पूरा करके आगे भी बढ़ जाएंगे । डिजिटल सदस्यता अभियान के बैठक में गुरुदत्त शर्मा, ललित धुर्वे,खोवराम भास्कर,भीषण तिवारी,फिरोज खान अध्यक्ष नगर पंचायत पांडातराई,अतुल बरगाह,शैलेन्द्र गुप्ता,चन्द्रभान टण्डन,सद्दाम खान,सोनू यादव,साधु कोठारी,परशु माथले,गोलू निर्मलकर, रामावतार कुम्भकार,अजय गुप्ता, मुकेश गुप्ता,अजय यादव,नरोत्तम यादव,अस्सु खान,बिसौहा मरावी,रूपेश चन्द्रवंशी,अकबर खान,आशीष तिवारी,वैभव ठाकुर,लक्षमण राय,मुकेश सँवरा,रामखिलावन,करण धुर्वे,नानुक लाल,पारस पड़वार, हरीश मुरली सहित काफी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण शामिल हुए।
