पंडरिया। ब्लाक के ग्राम पंचायत सांवतपुर रोजगार सहायक द्वारा अपने पारिवारिक व्यक्तियों को लाभ पहुंचाने की शिकायत ग्रामीणों ने जनपद पंचायत पंडरिया में की है। गांव के शोभाराम,गोविंद पांडेय, लालाजी साहू,सीताराम,उमाशंकर,चिंताराम,होरीलाल,मनीराम, दीपचंद ,सुरेश सहित अनेक ग्रामीणों ने शिकायत में बताया है कि ग्राम पंचायत सांवतपुर में रोजगार सहायक सहोद्रा बाई पदस्थ है और वह उसी ग्राम की निवासी है।उसके द्वारा जो अपने परिवार के व्यक्ति मोहित राम, मोजी राम,नीलेश व शिवकुमार का नाम ग्राम पंचायत के द्वारा कराये जा रहे समस्त कार्यों के मस्टररोल में उनका नाम दर्ज कर उन्हें आर्थिक लाभ पहुंचाया जा रहा है।
उक्त लाभार्थी व्यक्तियों के द्वारा कभी कोई कार्य पंचायत के द्वारा कराये जा रहे कार्यों में नहीं किया गया। उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया है कि मात्र रोजगार सहायक के रिश्तेदार होने के कारण उनका नाम रोजगार सहायक अधिकारी के द्वारा मस्टर रोल में इन्द्राज कर दिया जाता है। उन्हें राशि का भुगतान किया जाता है जो पूर्णतः विधि विरूद्ध है।

उन्होंने जनपद कार्यालय में आवेदन देकर ग्राम पंचायत सांवतपुर में पदस्थ रोजगार सहायक अधिकारी द्वारा जो उपरोक्त दर्शित व्यक्तियों का नाम मस्टर रोल में इन्द्राज कर आर्थिक लाभ दिया जा रहा है।जिसका जांच कर तत्काल रोजगार सहायक अधिकारी के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करने की मांग की है।
