जिले के रोज़गार सहायकों व मनरेगा कर्मचारियों को नही मिला 3-4 महीने से वेतन, रोजगार सहायकों ने कलेक्टर को कराया अपनी समस्यों से अवगत

दुर्ग। दुर्ग जिला में पाटन सहित तीनो जनपद में ग्राम रोजगार सहायक व मनरेगा अधिकारी कर्मचारियों को विगत 3-4 महीने से वेतन नही मिलने से आर्थिक संकट का सामना करना पढ रहा है।

जहां इस समय सभी ग्राम पंचायतों में मनरेगा कार्य अपने चरम सीमा में है मजदूरी मूलक काम दिसम्बर जनवरी से जून तक चलते है जिसका डिमांड व मस्टररोल के लिए रोज़गार सहायकों को प्रति सप्ताह तीन दिन जनपद जाना पड़ता है।पहले डिमांड जमा करते है,उसके बाद मस्टरोल लेके काम करवाते है,फिर सप्ताहांत में मस्टररोल ले जाकर जनपद में मूल्यांकन व भुगतान हेतु जमा करने जाना पड़ता है।वही प्रतिदिन कार्यस्थल में उपस्थिति व ऑनलाइन हाजरी लगाने व जिओ टैग हेतु मोबाइल रिचार्ज भी करवाना पड़ता है।विगत तीन महीने से वेतन नही मिलने से रोजगार सहायकों के पास स्वमं के खर्च तक के लिए पैसा नही है।जनपद आने जाने के लिए पेट्रोल का पैसा कैसे वहन करेंगे।बहुत ही अत्यंत कम मानदेय में काम करने वाले मैदानी कर्मचारियों के वेतन भुगतान प्रतिमाह होना चाहिए लेकिन यहां सब उल्टा है।

*कर्मचारी भविष्य निधि का पैसा निकालने मजबूर रोज़गार सहायक*

विगत 3 महीने से मानदेय नही मिलने से परेशान रोज़गार सहायक अपने परिवार के लिए जमा होने वाले अंशदायी भविष्य निधि का पैसा निकाल कर खर्च चलाने मजबूर हो चुके है।

बार बार वहां से भी पैसा नही निकाल सकते।

राज्य कार्यालय से सम्पर्क करने पर उच्चाधिकारियों द्वारा सॉफ्टवेयर में काम चलना व फंड उपलब्ध न होना बताया गया।जबकि छग में अन्य ब्लॉक में 4-5महीने से मानदेय लंबित होना बताया गया वही कार्यालय कर्मचारियों को वेतन मिल जाता है।मनरेगा एक मांग आधारित योजना होने पर भी विभिन्न प्रकार के लक्ष्य पूर्ति हेतु दबाव बनाया जाता है।3-4 माह वेतन कोई किस प्रकार काम करेंगे समझ से परे है।

*रोजगार सहायकों ने कियॉ उच्च गुणवत्ता के मोबाइल व रिचार्ज सुविधा की मांग*

मनरेगा के सभी कार्य ऑनलाइन होने के कारण रोजगार सहायकों ने ऑनलाइन कार्य हेतु उच्च गुनवत्ता के मोबाइल व रिचार्ज पैक की मांग की है क्योंकि इतने कम मानदेय में स्वमं के खर्च से मोबाइल व रिचार्ज करवाना सम्भव नही है।इसलिए शासन के कार्य हेतु शासन द्वारा सुविधा उपलब्ध कराई जानी चाहिए।।

*जनपद सीईओ को भी कराया अवगत*

जनपद पंचायत पाटन व दुर्ग में भी मुख्यकार्यपालन अधिकारी को भी भी संघ ने अपनी समस्याओ से अवगत कराया।।

ज्ञापन देने के बाद रोजगार सहायकों का प्रतिनिधिमंडल अपनी समस्याओं को जिला एपीओ मनरेगा को भी अवगत कराया।।

ज्ञापन देने संघ के प्रतिनिधिमंडल में पूर्व प्रांताध्यक्ष संतोष सोनवानी,जिला अध्यक्ष जीवेश साहू,जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिन्हा,ब्लॉक अध्यक्ष भागवत जांगड़े सहित रोजगार सहायक उपस्थित रहे।।