दिल्ली । जम्मू-कश्मीर में आतंकियों का सफाया जारी है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया है कि बारामूला जिले के बिनेर इलाके में शनिवार को हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है। इसके साथ ही मौके पर हथियार और गोला-बारूद सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्रियां भी बरामद की गई हैं।
दरअसल, जम्मू-कश्मीर बारामूला में शनिवार को हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया। रिपोर्ट्स के मुताबिक मुठभेड़ में सेना के दो जवान और एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। ऑपरेशन के दौरान एक खोजी कुत्ते की मौत हुई है। मुठभेड़ स्थल पर भारी मात्रा में हथियार और असलहा बरामद किया गया है।

कश्मीर जोन पुलिस ने रविवार को ट्वीट कर बताया था कि मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है। फिलहाल ऑपरेशन जारी है। जानकारी के मुताबिक शनिवार तड़के बारामूला जिले के वानीगाम बाला में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सेना, पुलिस और एसओजी के जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान एक मकान में छिपे दहशतगर्दों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी।
इसके बाद मुठभेड़ की शुरुआत हो गई। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी ढेर दिया। रिहाइशी इलाका होने के चलते सुरक्षा बलों ने संयम बरतते हुए ऑपरेशन को अंजाम दिया। इस बीच सेना के दो जवानों और एक पुलिस सिपाही को भी इस मुठभेड़ में गोली लगी, उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
जानकारी दी गई कि मुठभेड़ स्थल से एक एके47 राइफल, तीन मैगजीन और एक पाउच के अलावा अन्य हथियार व असलहा मिला है। फिलहाल ऑपरेशन बंद कर दिया गया है। बता दें कि इससे पहले बुधवार को कुलगाम जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच भी मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान आतंकी किसी तरह से भागने में सफल रहे थे।
मालूम हो कि पिछले काफी समय से जम्मू-कश्मीर में हो रही टारगेट किलिंग के खिलाफ सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन ऑलआउट चलाया हुआ है, जिसके तहत लगातार आतंकियों को ठिकाने पर लगाया जा रहा है।