घर के सामने घास जमीन पर अतिक्रमण, रास्ता बंद, शादी का कार्ड लेकर अतिक्रमण की शिकायत करने पहुंचे ग्रामीण, आखिर दूल्हा और बराते कैसे पहुंचेंगे लड़की के घर तक, पाटन ब्लॉक का मामला


पाटन। ग्राम तरीघाट में अतिक्रमण का मामला लगातार सामने आ रहा है। राजस्व विभाग गहरी नींद में है। पहले भी अस्पताल और रेस्ट हाउस के पास अतिक्रमण की शिकायत ग्रामीण किए है। लेकिन राजस्व विभाग सिर्फ नोटिस जारी कर अपना कर्तव्य का इतिश्री कर रहे है। पिछले पांच साल से तरीघाट में अतिक्रमण का मामला चल रहा है , अगर समय रहते राजस्व विभाग कोई कार्रवाई कर देते तो आज अतिक्रमण कारी का हौसला बुलंद नहीं होता।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम तरीघाट में यशवंत साहू के घर के सामने वही के ही एक व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण कर घर बनाने का  काम किया जा रहा है।इस कार्य में यशवंत साहू के घर का रास्ता बंद हो सकता है। बता दे की अभी  यशवंत घर शादी है। पंडाल लगा हुआ है। वह रस्ते में डीपीसी कर अतिक्रमण किया जा रहा हुआ। अब रास्ता बाधित होने का खतरा है। आखिर बारात किस रास्ता से घर तक पहुंचेगा।