पाटन। शासकीय चंदूलाल चंद्राकर स्नातकोत्तर पाटन महाविद्यालय में भूगोल विभाग और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में प्राचार्य डॉ नंदा गुरवारा के निर्देशन, मार्गदर्शन में ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ नंदा गुरवारा ने सफल कार्यक्रम के लिए अधिकारियो को तथा प्रतियोगिता के विजेताओं- उपविजेताओं को बधाई एवं शुभकामनायें दिया। ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर ज्योति कुर्रे एवं मानसी मांडले के प्रभार में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रितेश, मीनल, जयश्री एवं ग्रुप रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रीति यादव और ज्यातिका साहू के प्रभार में पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित हुआ इसमें खिलेश कुमार प्रथम स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में दीपांजली वर्मा प्रथम रही, निबंध व स्लोगन प्रतियोगिता भी आयोजित हुआ। प्रतियोगिता पश्चात समापन समारोह में बीएम साहू, डॉ आरके वर्मा के आतिथ्य में विजेताओं उपविजेताओं पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। बीएम साहू ने ऊर्जा के महत्व पर अपने विचार रखे। डॉ आरके वर्मा सर ने ऊर्जा संरक्षण के उपायो पर विचार रखा। कार्यक्रम का संचालन डॉ एस के भारती व आभार डॉ पुष्पा मिंज ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक, भूगोल विभाग के छात्र छात्राये बडी संख्या में उपस्थित थे।