पाटन।विकासखंड पाटन के माध्यमिक शाला में अंग्रेजी पढ़ाने वाले शिक्षकों का पांच दिवसीय अंग्रेजी प्रशिक्षण कार्यशाला, डाइट अछोटी में 15 जनवरी से 19 जनवरी तक संपन्न हुआ।
कार्यशाला में शिक्षकों ने बच्चों को इंग्लिश सीखने बोलने और उनमें रही समस्याओं और कैसे बच्चों के अंग्रेजी अधिगम स्तर में सुधार करे इस पर चर्चाएं की।

शिक्षकों को इंग्लिश के भय को बच्चों से दूर करने के लिए विभिन्न गतिविधियां जैसे पजल, वर्ड वेब , सेंटेंस मेकिंग , इंट्रोडक्शन उपाय आदि बताया गया।इस प्रशिक्षण में शिक्षकों को व्याकरण , स्पोकन और फोनेटिक लैंग्वेज का प्रशिक्षण दिया गया।

मास्टर ट्रेनर के रूप में जागेश्वर चंद्राकर ,मौसमी राय चौधरी , पारुल पांडे ,और अश्वनी प्रधान ने शिक्षकों को बहुत प्रभावी तरीके से अंग्रेजी के विषय में बताया।