राजकुमार सिंह ठाकुर
पंडरिया । क्षेत्रीय युवा किसानों द्वारा सोमवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना के प्रबंधक को किसानों से संबंधित समस्याओं का निराकरण करने ज्ञापन सौपा। तुलसी यादव ने बताया की पेराई सत्र 2020-21 की रिकवरी राशि 86 रूपए जिसके लिए किसान भाईयों द्वारा अनेकानेक बार ज्ञापन आंदोलन चक्का जाम के बावजूद भी कारखाना प्रशासन किसानों को रिकवरी की राशि जारी नहीं कर रहा है। उन्होने बताया कि किसानों को राशि नहीं मिलने के कारण अनेक प्रकार की समस्या आ रही है। जिले के अधिकांश किसान गन्ने की खेती पर निर्भर रहते हैं। ऐसे में रिकवरी एवं मुल गन्ने की राशि न मिलने से काफ़ी नराज है। तुषार चन्द्रवंशी ने बताया की यदि कारखाना प्रशासन डोंगरिया मेला से पूर्व यदि रिकवरी की राशि 86 रूपए जारी नहीं होती तो क्षेत्रीय युवा किसानों द्वारा आंदोलन किया जाएगा।जिसकी संपूर्ण जवाबदेही शासन और प्रशासन की होगी। कारखाना प्रबंधक द्वारा डोंगरिया मेला से पहले रिकवरी की संपूर्ण राशि किसानों के खाते में डालने का आश्वासन दिया गया है।ज्ञापन सौंपने प्रमुख रुप से तुषार चन्द्रवंशी, तुलसी यादव ,अजय साहू, चिकेश पटेल, हेमंत पटेल, दानेश्वर पटेल, दुर्गेश यादव, शेषनारायण ,बिट्टू बंजारे ,धनेश, श्रवण, लक्ष्मण, सचिन धुर्वे व अन्य किसान उपस्थित थे।
