कुम्हारी क्षेत्र के मतदाताओं में दिखा उत्साह बड़ी संख्या में लोगों ने किया मतदान, सड़क हादसे में हुए विकलांग गोपाल यादव ने मतदान कर लोकतंत्र की मजबूती का दिया संदेश

राकेश कुमार

कुम्हारी नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत पांच गांव के 29 मतदान केंद्रों में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया। लोग मतदान करने समय से पहले ही लाइनों में खड़े होकर अपनी बारी का इतजार करते रहे जैसे ही मतदान की बारी आई चेहरों में एक अलग उत्साह नजर आया। हस्ते मुस्कुराते पोलिंग बूथ के बाहर निकलते ही उंगलियों में लगे अमिट स्याही दिखाकर लोकतंत्र के पर्व को उत्साह पूर्वक मनाने की ख़ुशी जाहिर की गई। इससे पहले तापमान को ध्यान में रखते हुए नगर प्रशासन द्वारा प्रत्येक पोलिंग बूथों पर मतदाताओं के लिए वृहद स्तर पर सुविधाओं की व्यवस्था की गई। बुजुर्ग व विकलांगों के लिए दिव्यांग एवं वृद्धजन रथ व व्हीलचेयर जैसे तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। लोकतंत के पर्व में हुए शांतिपूर्ण मतदान के दौरान लोगों ने बड़ी संख्या में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बता दे कि लोकतंत्र के महापर्व अंतर्गत लोकसभा चुनाव 2024 में छत्तीसगढ़ प्रदेश के दुर्ग संसदीय क्षेत्र में भाजपा कांग्रेस के मध्य सीधे आमने-सामने का संघर्ष हो रहा है। दोनों दलों ने घर-घर संपर्क कर जनता से अपील करते हुए अपने प्रत्याशी को विजयी बनाने में एड़ी चोटी का जोर पूरे जोश से लगाया है। छत्तीसगढ़ प्रदेश में तीन चरणों में संपन्न होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान 7 मई दिन मंगलवार सुबह 7 बजे से प्रारंभ हुआ जिसमें कुम्हारी पालिका क्षेत्र के पांच गांव परसदा, कुगदा, रामपुर जंजगिरी व कुम्हारी के मतदाताओं द्वारा निर्धारित 29 बूथों में जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया। वहीं इस चुनावी प्रकिया में कामकाजी मतदाताओं की संख्या सुबह के समय में अधिक रही तो दोपहर में युवाओं का उत्साह देखा गया। हालांकि दोपहर में तेज धूप होने के कारण कई मतदान केंद्र खाली रहे। शाम होते होते-होते वोटरों की संख्या में काफ़ी वृद्धि देखी गया। इससे पहले राजनैतिक दलों के समर्थकों के द्वारा मतदाताओं को रिझाने के लिए भरसक प्रयास किया गया। भाजपा कांग्रेस दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता मतदान केंद के बाहर शाम तक डटे रहे। वहीं मतदान के बाद ख़ुशी जताते हुए दोनों दलों के समर्थकों द्वारा अपने-अपने पक्ष में जीत के दावे भी किये गए।

32 साल की उम्र में सड़क हादसे में हाथ पैर चलना बंद, मतदान के दौरान छलका दर्द

कुम्हारी वार्ड क्रमांक 3 निवासी गोपाल यादव 32 वर्ष की बेमेतरा के एक सड़क हादसे के बाद गंभीर अवस्था मे हॉस्पिटल लाया गया जहां एक महीने तक कोमा में रहने के बाद उन्हें होश आया उनके सिर पर गंभीर चोट लगी थी एवं उनका दाहिना हाथ पैर काम करना बंद कर दिया निजी हॉस्पिटल में ईलाज में अब तक उनके 16 लाख रुपये खर्च हो गए लेकिन अब भी उनका दाहिना हाथ व पैर ठीक से काम नही करता। अब घर वाले ही उनके बैशाखी के रूप में काम कर रहे है। उन्होंने बताया कि इस हादसे के बाद उनका सब कुछ छीन गया लेकिन वह समझते है कि लोकतंत्र के इस पर्व में हिस्सा लेकर वे मतदान करे जिससे लोगों में संदेश पहुंचे व लोकतंत्र मजबूत हो सकें।