मिडिल स्कूल केशलीगोड़ान में मनाया गया प्रवेश उत्सव,कराया गया न्योता भोजन


पंडरिया।ब्लाक के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला केशलीगोड़ान में सोमवार को शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया । जिसमें शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष उपाध्यक्ष सदस्य पालक एवं शिक्षकों की मौजूदगी रही ।नवप्रवेशी बच्चों को मुकुट पहनाकर, गुलाल लगाकर,मुंह मीठा कराया गया । इन सभी बच्चों को गणवेश एवं पुस्तक वितरण किया गया । स्कूल समिति ने प्रवेश उत्सव के साथ ही न्योता भोजन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसे पूर्व जनपद सदस्य हुकुम सिंह धुर्वे ने न्योता भोज कराया। सभी बच्चों को खीर, पुडी,सब्जी, सलाद,पापड़ खिलाया गया। सभी बच्चों को नियमित रूप से स्कूल आने के लिए प्रेरित किया गया । पालकों को भी अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजने प्रेरित किया गया । मिडिल स्कूल प्रधान पाठक विजय चंदेल ने नव प्रवेशी बच्चों को टाई,बेल्ट,मोजा एवम् लेखनी से सम्मानित किया ।इस अवसर पर हुकुम सिंह धुर्वे , उपसरपंच खेदू सिंह , प्राथमिक शाला के प्रधानपाठक शिव बंजारे,लक्ष्मण बांधेकर ,विजय चंदेल,शेख लतीफ,रामायण ओग्रे, सहित पालकगण उपस्थित रहे ।इसी के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।