आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल पाटन में मनाया गया प्रवेशोत्सव, बच्चों को बांटी गईं किताबें और मिठाइयां

पाटन।स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पाटन में प्रवेश उत्सव सरस्वती वंदना के साथ धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर निक्की भाले ,पार्षद (नेता प्रतिपक्ष) कुणाल शर्मा (मंडल अध्यक्ष) आदित्य सवर्णी , सागर सोनी, राधे यादव, दामोदर चक्रधारी आलोक पांडे केवल देवांगन , नागेंद्र वर्मा, मिलन देवांगन, नितेश तिवारी (सांसद प्रतिनिधि सी.एल.सी कॉलेज) सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए इस दौरान बच्चों को तिलक लगाया गया और मिठाई खिलाकर स्कूल जाने की नई शिक्षा सत्र 2024 -25 शुरुआत हुई।
कार्यक्रम में स्कूल की प्राचार्य श्रीमती वेलेंटीना मसीह छात्र-छात्राओं को गुणवत्ता युक्त शिक्षा का महत्व बताते हुए स्कूल जाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। शाला प्रवेशोत्सव में छात्र छात्राओं का तिलक लगाया गया, मीठा खिला कर पठन-पाठन सामग्री के साथ-साथ न्योता भोजन में खीर ,केला, मिठाई का भी वितरण किया गया कार्यक्रम का संचालन श्रीमती संगीता घाटगे (व्याख्याता)द्वारा किया गया। इस अवसर पर जे .एल ठाकुर (व्याख्याता) एस कलिहारी (व्याख्याता एल.बी) दीपा मनोज (व्याख्याताएल.बी)) डीआर निर्मलकर (सहायक ग्रेड 2)स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ-साथ पूरे स्कूल स्टाफ उपस्थित था।