निकुम संकुल में मनाया गया प्रवेश उत्सव,तिलक लगाकर व मिठाई खिलाकर किया नव प्रवेशी बच्चों का स्वागत

अंडा। संकुल निकुम मैं नव प्रवेशी बच्चों के स्वागत के लिए प्रवेश उत्सव कार्यक्रम रखा गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती माया बेलचंदन जिला पंचायत सदस्य दुर्ग,कार्यक्रम की अध्यक्षता रुपेश देशमुख जनपद पंचायत दुर्ग, विशेष अतिथि श्रीमती मुक्ति सुधाकर सरपंच ग्राम पंचायत निकुम, घनश्याम साहू सरपंच ग्राम पंचायत आमटी , पंचराम देशमुख सांसद प्रतिनिधि निकुम, माधव प्रसाद देशमुख पूर्व जिला पंचायत सदस्य ,भैया लाल साहू पंच ग्राम पंचायत निकुम, लेखा बेलचंदन वरिष्ठ महिला कार्यकर्ता, विभागीय अतिथि के रूप में गोविंद साव विकासखंड शिक्षा अधिकारी दुर्ग, श्रवण कुमार सिन्हा बीआरसी दुर्ग ग्रामीण, एसएमसी अध्यक्ष के रूप में यादवेंद्र साहू , उत्तम धनकर रोहित कुमार साहू, मीनाबाई ढीमर , नेहा साहू , दीपा साहू के अतिथि में दीपप्रज्वलन व मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया ।

सरस्वती वंदना एस देवांगन शिक्षिका द्वारा सस्वर किया गया तत्पश्चात राज्य गीत विद्यालय के छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किया गया ।स्वागत गीत सभी अतिथियों के लिए शिक्षिका श्रीमती एस देवांगन जी के द्वारा प्रस्तुत की गई वह सभी अतिथियों का पुष्पहार व बुके के माध्यम से संकुल के शिक्षकों व शिक्षिकाओं के द्वारा स्वागत किया गया। तत्पश्चात छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय विष्णु देव साय जी का संदेश वचन श्री टी इस्दा प्रधान पाठक जी डी नगर निकुम ,व स्कूल शिक्षा मंत्री का संदेश वचन दुष्यंत कुमार साहू प्रधान पाठक मासाभाट के द्वारा किया गया।

पूर्व माध्यमिक विद्यालय की छात्रा बिंदिया चक्रधारी के द्वारा नृत्य प्रस्तुति दी गई । तत्पश्चात संकुल निकुम का प्रतिवेदन संजय कुमार चंद्राकर के द्वारा वाचन किया गया, संकुल प्रतिवेदन में बताया गया कि संकुल निकुम में नव प्रवेशी बच्चों के रूप में नवीन सत्र 2024 में संकुल निकुम में प्राथमिक शाला 4, पूर्व माध्यमिक विभाग की स्कूल की संख्या दो व स्वामी आत्मानंद स्कूल अंग्रेजी व हिंदी माध्यम संचालित है. संकुल। निकुम में नव प्रवेशी बच्चों के रूप में प्राथमिक शाला में 27, पूर्व माध्यमिक विभाग के छठवीं कक्षा में नव प्रवेशी 59 व कक्षा 9वीं में नव प्रवेशी के रूप में 93 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया ।संकुल में संचालित स्कूलों में प्राथमिक विभाग में कुल 8 शिक्षक, माध्यमिक विभाग में पदस्थ शिक्षकों की संख्या 10 ,हायर सेकंडरी विद्यालय हिंदी माध्यम में कार्यरत व्याख्याता की संख्या 19 व सेजस अंग्रेजी में कार्यरत कर्मचारी 17 हैं।

प्रतिवेदन के माध्यम से समन्वयक द्वारा बताया गया कि संकुल में विशेष कर प्राथमिक विभाग में शिक्षकों की कमी है ।संकुल के सभी विद्यालय में शासन की योजना के अनुरूप प्रदाय किए गए पाठ्य पुस्तक कक्षा 1 से 10 तक व गणवेश कक्षा 1 से कक्षा 8 तक एक सेट प्रदान किया जा चुका है व शासन की अन्य योजनाओं का लाभ भी बच्चों को मिल रहा है ।वाचन करते हुए यह भी बताया की राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य परीक्षा में 2024 में संकुल से 6 विद्यार्थियों का चयन हुआ है पूर्व माध्यमिक विद्यालय निकुम के शिक्षक श्री टी पी देशमुख द्वारा अपने स्कूल के चयनित बच्चों को स्वयं के व्यय से बच्चों को जंगल सफारी रायपुर का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया व शिक्षक टीपी देशमुख द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय के नव प्रवेशी 40 बच्चों को बेल्ट प्रदान किया गया। कार्यक्रम के उद्बोधन में रुपेश देशमुख जनपद पंचायत सदस्य दुर्ग, माधव प्रसाद देशमुख ,श्री पंचराम देशमुख ,मुक्ति सुधाकर सरपंच निकुम , घनश्याम साहू सरपंच आमटी ,संकुल प्राचार्य जी एल बंजारे व विकासखंडशिक्षा अधिकारी श्री गोविंद साव सर एसएमसी के पदाधिकारी द्वारा नव प्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर फूलों की वर्षा कर मिठाई से मुंह मीठा कराकर व फल खिलाकर स्वागत नव प्रवेशी विद्यार्थियों का किया गया, नवप्रवेशी बच्चों को निशुल्क पाठ्य पुस्तक व गणवेश अतिथियों के द्वारा प्रदान किया गया अतिथियों द्वारा उद्बोधन में पालक बालक व शिक्षक को एक कड़ी में जोड़ते हुए नवीन सत्र की शुभकामनाएं दी वह विशेष कर शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज के युवा पीढ़ी भ्रमित हो गए हैं इस आधुनिकता के दुनिया में मोबाइल पकड़ करके अपना समय नष्ट कर रहे हैं पर शिक्षक से विशेष आग्रह है कि बच्चों को एक संस्कारवान शिक्षा देकर के देश के नवनिर्माण में अहम भूमिका निभाकर इस कोमल मिट्टी को मूर्त रूप देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाये ।विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री गोविंद साव सर जी के द्वारा कहा गया कि शिक्षकों को और मेहनत करने की आवश्यकता है और उचित वातावरण निर्मित कर समुदाय को जोड़कर हिंदी माध्यम में और अधिक बच्चों को पंजीकृत करें क्योंकि आज पालक भी चाहते हैं कि हमारे बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण करें। जबकि उच्च अधिकारी भी हिंदी मीडियम से ही बनते हैं अतः स्कूल के भी शिक्षक मेहनत कर विद्यार्थी में ठहराव ला सकते हैं।

उल्लास कार्यक्रम के लिए भी समुदाय और पालकों से भी सहयोग की अपेक्षा की गई जिससे लक्ष्य मिलकर प्राप्त कर सके। संकुल में निशुल्क शिक्षा देने वाले अतिथि शिक्षिका के रूप में कुमारी तारिणी साहू व हेमलता यादव का अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया ,साथ ही सम्मानीय अतिथियों का संकुल निकुम द्वारा स्मृति चिन्ह व श्रीफल से सम्मान किया गया।संकुल स्तरीय प्रवेश उत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने में संकुल निकुम के सभी प्रधान पाठकों व शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा, विशेष कर श्री पूर्णिमा चंद्राकर प्रधान पाठक जीडी नगर निकुम, श्रीमती रीना भट्टाचार्य प्रधानपाठिका निकुम ,श्रीमती सरस्वती देवांगन श्री होमत सुधाकर शिक्षक, श्श्रीमती श्रद्धा हजारे शिक्षिका, श्री टी इस्दा प्रधान पाठक, श्रीमती भुनेश्वरी देशमुख शिक्षिका, श्रीमती रमा गजलेवर प्रभारी प्रधानपाठिका निकुम ,श्री गिरवर साहू शिक्षक का विशेष सहयोग रहा ।कार्यक्रम का संचालन श्री टी पी देशमुख शिक्षक द्वारा व आभार प्रदर्शन श्री जी एल बंजारे संकुल प्राचार्य जी द्वारा किया गया। उपरोक्त जानकारी संकुल समन्वयक निकुम संजय चंद्राकर ने दी।