संकुल केंद्र कोड़िया में प्रवेशोत्सव उत्साहपूर्वक मनाया ,शाला प्रवेश उत्सव में नवप्रवेशी छात्रों का मिठाई खिलाकर किया स्वागत

अंडा।फोटो। संकुल स्त्रोत केंद्र कोड़िया में सोमवार को संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनपद पंचायत दुर्ग कृषि सभापति राकेश हिरवानी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए, वहीं ग्राम सरपंच चंद्रभान सारथी, उपसरपंच चंद्रकुमार चंद्राकर, सासंद प्रतिनिधि दिनेश दीपक, विधायक प्रतिनिधि आनंद चंद्राकर, पूर्व सरपंच राधेलाल साहू, शाउमावि कोड़िया के प्रभारी प्राचार्य एवं संकुल प्रभारी नीलमणि उज्जवने, पूर्व एसएमडीसी अध्यक्ष जेपी दीपक, शौर्य युवा संगठन सचिव आदित्य भारद्वाज, किशन दीपक, भानपुरी प्राइमरी एचएम महेश राम साहू, मीडिल एचएम रत्ना मिश्रा, कोड़िया प्राइमरी एचएम नीता शर्मा, मीडिल एचएम सुधा रॉय, कोकड़ी प्राइमरी एचएम संदीप यादव, मीडिल एचएम महावीर चंद्राकर सहित अन्य ग्रामीण जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।


इस कार्यक्रम में शासकीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला कोड़िया, भानपुरी व कोकड़ी के 1लीं और 6वीं कक्षा के नवप्रवेशी छात्रों का तिलककर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया साथ ही उन्हें गणवेश और पाठ्यपुस्तक भी प्रदान की गई।
जनपद कृषि सभापति राकेश हिरवानी ने नवीन प्रवेशित विद्यार्थियों को नए शैक्षणिक सत्र की बधाई व शैक्षणिक स्तर में सुधार को लेकर स्कूल स्टॉफ द्वारा किए जाने वाले प्रयासों की सराहना की। कहा एक शिक्षक के मेहनत का फल तभी सार्थक होता है जब उनके पढाये छात्र अपने पैरों पर खड़े हो जाते हैं। कोड़िया संकुल से पढ़े कई विद्यार्थी कई बड़े पदों के साथ अनेक क्षेत्रों में सेवाएं दे रहे हैं जिसका श्रेय शिक्षकों को ही जाता है। बच्चों को नियमित विद्यालय आने और बेहतर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित भी किया।


विधायक प्रतिनिधि आनंद चंद्राकर ने कहा स्कूल ऐसा माध्यम होता है जहां बच्चों को शिक्षा के साथ खेल व सांस्कृतिक सहित अन्य कौशलों का विकास होता है।
संकुल समन्वयक राहुल सोनटेके ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए संकुल केंद्र अंतर्गत सभी स्कूलों की उपलब्धियों की जानकारी दी। बताया कोड़िया स्कूल को बेहतरीन परीक्षा परिणाम के लिए कलेक्टर महोदया ने सम्मानित किया है, साथ ही छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिताओं में संकुल का नाम रोशन किये हैं।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में राहुल सोनटेके, प्रीतम देवांगन, तारिणी रंगारी, रश्मि मेहता, सुरेश देवांगन, शैलेन्द्री यादव सहित स्कूल स्टॉफ व छात्रों का सराहनीय योगदान रहा।