प्रवेशोत्सव : सेमरिया में संकुल स्तरीय प्रवेश उत्सव का हुआ आयोजन,बच्चों का तिलक लगाकर किया स्वागत


धमधा।शासकीय प्राथमिक एवम् पूर्व माध्यमिक शाला सेमरिया में संकुल स्तरीय प्रवेश उत्सव का आयोजन 28/06/2024 शुक्रवार को किया गया।नए शिक्षा सत्र का स्वागत भव्य रूप से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संकुल प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर के उद्बोधन और आशीर्वाद से हुआ।संकुल समन्वयक सूर्यकांत हरदेल ने शिक्षको,पालकों,छात्रों,जन प्रतिनिधियों को नए शिक्षा सत्र की बधाई देते हुए ,नए शिक्षा सत्र में नई सृजन,ज्ञान का विकास की प्रेरणा देते हुए बच्चो को नियमित अध्ययन करने और पालकों को अपने बच्चो के साथ नियमित जुड़े रहने और निरंतर शाला में भेजने के लिए प्रेरित किया,और शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम प्रारंभ किया।

बालवाड़ी, कक्षा पहिली और कक्षा छठवीं ,कक्षा नवमी में नव प्रवेशी बच्चो का स्वागत तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर किया गया।सभी नव प्रवेशी बच्चो के लिए विभिन्न आकृतियों, फूलों, इमोजी से सजा सेल्फी जोन बनाया गया जिसमे बच्चे खुशी खुशी फोटो खिंचाए,हाथ के पंजों से विभिन्न रंगों से छाप लिया गया,बच्चे काफी उत्साहित थे,नव प्रवेशी बच्चो का स्वागत रंग बिरंगे टोपी पहनाकर किया गया,ड्राइंग शीट पर फूलों का चित्र बनाकर बच्चो का नाम लिखकर अभिनंदन किया गया।जन प्रतिनिधियों,एसएमसी सदस्यों एवम् अन्य उपस्थित पालकों के कर कमलों से गणवेश और पाठयपुस्तक का वितरण किया गया।

इस अवसर प्रधानमंत्री सुपोषण शक्ति निर्माण योजना अन्तर्गत न्योता भोजन का दोनो ही शालाओं आयोजन किया गया, बच्चो खीर ,पूड़ी , आलू छोले के साथ सम्पूर्ण न्योता भोजन खिलाया गया,न्योता भोजन का आयोजन मां परमेश्वरी स्व सहायता समूह एवम् मां लक्ष्मी स्व सहायता समूह द्वारा प्राथमिक एवम पूर्व माध्यमिक शाला सेमरिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर शिक्षिका सावित्री महिलांग के द्वारा मिडिल स्कूल के छात्रों के लिए थाली,गिलास, जग, ट्रे सामग्री निःशुल्क प्रदान किया गया।

शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में संकुल प्रभारी श्री महेंद्र सिंह ठाकुर ,संकुल समन्वयक सूर्यकांत हरदेल, जिला पंचायत सदस्य श्री मती चंद्रकला मनहर,प्रधान पाठक मिताली दास, कुलवंतीन चेलक,दीप्ति किरण तिर्की,सरपंच सेमरिया श्री मती लीला जैन, जन प्रतिनिधि पवन जैन,छबि लाल मारकंडे सांसद प्रतिनिधि, कामता प्रसाद विधायक प्रतिनिधि,मुरली रजक विधायक प्रतिनिधि, उपसरपंच सेमरिया गणेश साहू, जन प्रतिनिधि श्री पवन जैन, एसएमसी अधक्ष रोशनी खुटेल,सतरूपा बांधे एसएमडीसी पूर्व अध्यक्ष हेमंत साहू, वासुदेव देवांगन,प्रियंका कैनरा बैंक, तारण पंडित समाज सेवी,सदस्य आंगन बाड़ी कार्यकर्ता एवम् सहायिका ,मितानिन, शिक्षक कुलदीप कुमार देशमुख,सावित्री महिलांग, आरती देवांगन, अनर्जित राय,संतोष मनहर, खिलेंद्र कुमार बघेल,काशीनाथ सिंह,षडानंद देशलहरे,चंद्रकांत,मिथलेश कुमार जायसवाल , रमेश कुमार ठाकुर व्याख्याता,देवेंद्र कुमार देवांगन,विजय जैन जी अहिवारा विजय वस्त्रालय,जे के लक्ष्मी सीएसआर प्रमुख संजय दुबे,तिवारी जी,व्याख्याता सफाई कर्मी , समस्त रसोईया उपस्थित रहे।

सभी के सहयोग और सहभागिता से शाला प्रवेश उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।सीएसी सूर्यकांत हरदेल ने सफलता पूर्वक और उत्साह पूर्वक प्रवेश उत्सव के क्रियान्वयन के लिए सभी उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त किया, धनयवाद ज्ञापित करते हुए बधाई एवम शुभकामनाएं दिए,सबकी उज्जवल भविष्य की मंगलकामनाएं किए।