पर्यावरण संरक्षण समिति ने किया पौधारोपण


पंडरिया-नगर में पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करने वाली समिति ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर बुधवार को देव कालोनी (बस स्टैंड)में पांच कोनाकार्पस का पौधा रोपित किया।समिति के साथ अजीतपाल छाबड़ा व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से सालिक राम बाँधवे भी शामिल हुए।इस दौरान लोगों को पौधा रोपण करने से लेकर ,भूजल संग्रहण,प्लास्टिक के उपयोग बंद करने,प्रदूषण रोकने,पेड़ पौधों की कटाई नितंत्रित करने सहित बरसात के पानी का संग्रहण करने की अपील की गई।जिससे आने वाली पीढ़ी के लिए पर्यावरण को सुरक्षित एवं संरक्षित किया जा सके।बुधवार को शिक्षक विजेंन्द्र सिंह ठाकुर ने अपनी धर्मपत्नी व बच्चों के साथ कोनाकार्पस का एक पौधा लगाया, उन्होंने सभी लोगो से पर्यावरण संरक्षण करने तथा सभी अवसरों पर पौधा लगाने की अपील कही है।इस दौरान मोहन सिंह राजपूत,अनुराग सिंह ठाकुर,गोविंद रजक,राजू श्रीवास्तव,गलीराम बंजारे,सालिक राम बाँधवे,अजित पाल छाबड़ा सहित कई लोग उपस्थित थे।