EOW और ACB की दबिश, सुबह से वन विभाग के अधिकारियों के शासकीय आवास में चल रही जांच, पढ़िए पूरी खबर


दौरनापाल। दोरनापाल में वन विभाग के अधिकारियों के शासकीय आवास में आज सुबह ई ओ डब्ल्यू तथा ए सी बी की टीम ने दबिश दी है। बताया जा रहा है पूरा मामला तेंदुपत्ता की बोनस राशि से संबंधित है। जांच अभी जारी है। अधिकारियों पर बोनस राशि में गड़बड़ी किए जाने की आशंका जताई जा रही है।