रानीतराई । न्यू आदर्श युवा महा लक्ष्मी उत्सव समिति जरवाय के तत्वधान में समस्त ग्रामवासी के सहयोग से आज माता लक्ष्मी की प्रतिमा का स्थापना का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि अशोक साहू उपाध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग, कमलेश नेताम प्रतिनिधि जिला पंचायत दुर्ग, रमन टिकरिहा सभापति जनपद पंचायत पाटन, राजेश ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर शामिल हुए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अशोक साहू ने कहा कि जिस तरह 14 वर्ष का वनवास से रावण का वध कर भगवान श्री राम चंद्र जी अयोध्या वापस पहुंचे तब अयोध्यावासियों ने घर घर दिए जलाकर खुशी मनाया और एक साथ भाईचारे से इस त्योहार को शुरू किया तब से ही इस त्योहार को मानते आ रहे है और उसी हर्षोल्लास और आपसी भाईचारे को, आपसी प्रेम को एक साथ मिलकर बांटने का यह पर्व है और सभी को इस पर्व को पूरे उल्लास से मनाना चाहिए।


इसी प्रकार कमलेश नेताम ने कहा कि जिस प्रकार देवताओं तथा राक्षसों के बीच लड़ाई में देवतागण हार गए थे तब सभी देवता महालक्ष्मी के पास गए और जिस दिन गए वह दिन था कार्तिक पक्ष की कृष्ण अमावस्या का, और महालक्ष्मी को पाकर इस तरह देवता गण फिर से शक्तिशाली हो गए। उसी दिन से लक्ष्मी पूजा हर वर्ष कार्तिक पक्ष की कृष्ण अमावस्या को मनाया जाता है और हर वर्ष इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना करते हैं। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष दिनेश मारकंडे, उपाध्यक्ष प्रदीप निर्मल कोषाध्यक्ष ताराचंद भारती, सचिव संजू डहरिया, सहसचिव राजेश पाटिल, सदस्यगण सहित समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।
