उतई/दुर्ग । भारत सरकार के प्रतिनिधि एस्थर, सलाहकार, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, नई दिल्ली एवं अजय सिंह, युनिसेफ द्वारा ओ.डी.एफ. प्लस के घटकों/नवोन्मेषी प्रयासो के डाक्यूमेंटेशन के लिये दिनांक 16.11.2021 को जिला दुर्ग का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान डाक्यूमेंटेशन तैयार करने हेतु ग्राम पंचायत पतोरा, ज.पं. पाटन में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट, गोबरधन, ग्रे वाटर मैनेजमेंट, सामुदायिक शौचालय, एफ.एस.टी.पी. प्लांट एवं ग्राम पंचायत अमलेश्वर में पायलेट प्रोजेक्ट के तहत निर्मित दिव्यांग समावेशी सामुदायिक शौचालय का अवलोकन किया गया, साथ ही कुम्हारी में निर्मित सेमी अरबन एफ.एस.टी.पी. प्लांट एवं गौठान का अवलोकन किया गया। ग्राम में कार्य कर रही स्वच्छाग्राही स्व-सहायता समूह की भागीदारी के संबंध में जानकारी ली गई। भ्रमण के पश्चात् भारत सरकार के प्रतिनिधि द्वारा अश्विनी देवांगन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत दुर्ग से भेट कर योजनांतर्गत किये जा रहे कार्याें के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई एवं जिला दुर्ग में किये गये कार्याें की सराहना की गई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत दुर्ग द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेस-2 अंतर्गत अधिक से अधिक ग्रामों को ओ.डी.ए. प्लस घोषित किये जाने का लक्ष्य लेकर जिला दुर्ग में कार्य किया जा रहा है। ओ.डी.एफ. प्लस के सभी घटकों पर जिला दुर्ग में कार्य किया जा रहा है। स्वच्छाग्राही महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा ग्राम स्तर पर स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिससे ग्राम की स्वच्छता की स्थिति निरंतर बनी हुई है। स्वच्छाग्राहियों द्वारा मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन का कार्य किया जा रहा है। ग्राम स्तर पर ही ग्रामीणों को बायोडीग्रेडेबल सेनेटरी पैड उपलब्ध किया जा रहा है। ग्राम में सेग्रीगेशन वर्कशेड का निर्माण किया गया है। ग्राम से एकत्र किये गये कचरे को समुह द्वारा सेग्रीगेट कर बेचा जा रहा है, जिससे आजीविका के साधन मे वृद्धि हुई है। भ्रमण के दौरान गिरीश माथुरे, जिला समन्वयक, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), जिला पंचायत दुर्ग, अति. सी.एम.ओ., उपअभियंता, नगर पालिका परिषद कुम्हारी, जितेन्द्र कटरे, राज्य समन्वयक, विशाल कटरे, जिला समन्वयक, सुरेश कापसे, मनोज देवांगन, प्रतीक, वाटरएड इंडिया, नीलमणी चंदेल, विकासखंड समन्वयक, नरेश राम साहू, संकुल समन्वयक, ज.पं. पाटन डामिन साहू, संकुल समन्वयक, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), ज.पं. दुर्ग एवं संबंधित ग्राम के सरपंच, सचिव उपस्थित रहे।
- November 16, 2021