कोंडागांव/बोरगांव । फरसगांव क्षेत्र के पासंगी पुल से रविवार शाम करीबन 4:30 बजे बाइक सहित गिरकर लापता युवक का 24 घंटे बाद भी सुराग नहीं मिल सका। सोमवार को गोताखोरों ने नाले को दूर-दूर तक छान मारने के बावजूद युवक का पता नहीं चल सका। वहीं स्वजन अनहोनी की आशंका से चिंतित सहमे हुए हैं। स्वजनों ने भी पुलिस के साथ मिलकर नाले की खाक छानी, लेकिन सुराग नहीं मिल सका।
थाने से मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना के बाद बरामद बाइक नंबर से पता चला कि बाइक केशकाल विकास खंड के ग्राम तराईबेड़ा का है। जिसके बाद पिछले रात को फरसगांव पुलिस द्वारा तराई बेड़ा पहुंचकर जानकारी में यह पता चला है कि तराई बेड़ा निवासी सुनील कुमार नेताम पिता घरवा राम नेताम उसी बाइक में पासंगी पेट्रोल पंप से पेट्रोल लेकर फरसगांव आ रहा था उस दौरान यह घटना घटी।
सोमवार सुबह से ही युवक का परिजन दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर लापता हुआ युवक के साथ हुए अनहोनी घटना से सहमे हुए हैं।
युवक के परिजनों ने अपने रिश्तेदार व युवक के दोस्तो के घरों में पता कर रहे हैं कि शायद पुल से गिरने के बाद डर के मारे कहीं दोस्त या रिश्तेदार के घर जाकर छुप कर न बैठा हो। लेकिन अब तक युवक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाया और युवक का फोन भी बंद बता रहा है जिसके चलते परिजनों काफी परेशान हैं। 24 घंटे बीत जाने के बाद भी युवक का कोई पता नहीं चल पाया है।
इस पूरी घटना में एसडीओपी मणिशंकर चंद्रा, बड़ेडोंगर तहसीलदार विरेंद्र श्याम लगातार नजर रखे हुए हैं और युवक के बारे में जानकारी ले रहे है। फिलहाल युवक का पता नही चल पाया है । फरसगांव पुलिस व गोताखोर की टीम लापता युवक की खोजबीन में जुटी है।