समझाइश के बाद भी ईंट भट्ठा संचालक ने फिर से नए ईंट भट्ठा लगाई , स्कूली बच्चे हो रहे परेशान, सांस लेने में दिक्कत और आंखों में होने लगी है जलन, भट्ठा बंद कराने सौंपा ज्ञापन, पाटन ब्लॉक का मामला

बलराम यादव (9893363894)
पाटन। खारुन नदी के किनारे बसे ग्राम कौही में इन दिनों स्कूली बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ी रहा है। स्कूल के पास ही ईंट भट्ठा लगाया गया है । जिसके कारण धूल और धुआं स्कूल की तरफ आते है।जिससे कि बच्चों तथा शिक्षकों  के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। शाला प्रबंधन समिति तथा पंचायत प्रतिनिधियों ने नए ईंट भट्ठा लगाने पर मन किया था। लेकिन अब ईंट भट्ठा संचालक फिर से नए ईंट भट्ठा लगाया है। जिससे अब ग्रामीणों में रोष है। इस पर रोक लगाने शाला प्रबंधन समिति सहित सरपंच ने  बी ई ओ पाटन को ज्ञापन सौंपकर  ईंट भट्ठा संचालन पर रोक लगाने की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया है कि
शास. प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला कौही स्कुल परिसर के नजदीक ईंट भ‌ट्ठो के कारण पिछले दिनों बच्चों के आंखो में जलन एवं सांसे लेने में परेशानी हुई थी। जिसके निराकरण हेतु दिनांक 08.03.2025 को शाला विकास एवं प्रबंधन समिति एवं पंचायत प्रतिनिधि के संयुक्त तत्वाधान में आकस्म्कि बैठक हुई। जिससे भट्ठा संचालको को 30 अप्रैल तक नए भट्ठा लगाने से प्रतिबंधित किया था ।लेकिन पिछले दिनों समिति की अवहेलना कर पुनः ईंट भट्ठा में आग लगाई गई जिससे पुनः प्रदुषण के कारण स्कुली बच्चों को प्रभावित हो रहे है। जिस पर  उचित कार्यवाही की मांग की गई है।