सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी नही मिला PACL कंपनी के निवेशकों का पैसा, पाटन में बैठक कर 8 सितंबर को बनाई जाएगी रणनीति

पाटन।।सुप्रीमकोर्ट के आदेश होने के बाद भी नहीं मिला PACL कम्पनी के निवेशकों का पैसा। इसी की विरोध मे आल इन्वेस्टर सेफ्टी आर्गनाइजेशन ( AISO ) संगठन के बैनर तले पूरे हिन्दुस्तान मे 11 सितंबर 2022 को सेबी एवं सरकार के खिलाफ ट्वीटर अभियान चलाया जाएगा जिससे गरीब निवेशकों को उनके खून पसीने की कमाई का पैसा वापस मिल सके जो पिछले सात सालों से परेशान है और उसी ट्वीटर अभियान को सफल बनाने के लिए हमारे पाटन ब्लॉक में AISO संगठन के कार्यकर्ता एवं निवेशक साथियों को ट्रेन करने के लिए एक विशेष ट्रेनिग मीटिंग अखरा दाई मंदिर प्रांगण में दिनांक 08/09/2022 दिन गुरुवार को सुबह ठीक 11 बजे आयोजित किया गया जिसमे ज्यादा से ज्यादा संख्या मे कार्यकर्ता एवं निवेशक साथियों को उपस्थित होने की अपील करते है ।। यह जनाकारी देवनारायण साहू अध्यक्ष AISO संगठन पाटन ब्लॉक छत्तीसगढ़ ने दी है।