दुल्हन बनने से पहले ही निभाई देश के प्रति फर्ज, हल्दी मेहंदी के साथ दोनो ने किया मतदान

डोंडी। लोकतंत्र के महापर्व में डौंडी ब्लॉक के ग्राम चिखली की दो दुल्हनों ने एक साथ मतदान केंद्र में पहुंचकर मतदान किया। बता दे कि गांव के ही रूपांजली निषाद और रावते की शुक्रवार को ही बारात गांव में आने वाली है, शादी की तैयारियों के बीच समय निकाल मतदान करने पहुंच एक संदेश दिया कि शादी हो या काम….सबसे पहले मतदान…