तहसीलदार की मां भी नही बच पाई चोरों से, गले में पहने सोने की चैन चोरी, शिव महापुराण कथा में भीड़ का फायदा उठा रहे है चोर


रायपुर।शिव महापुराण कथा में कथा सुनने रायपुर से आई एक महिला चोरी की शिकार हो गई। वे कथा सुनने पंडाल में जाने के लिए गेट के पास एंट्री ले रही थी। तभी भीड़ से किसी ने उसकी गले में पहनी सोने की चैन को चोरी कर लिया। जब वे कथा पंडाल में पहुंचे तो गले को देखा तब पता चला की उसकी सोने की चैन चोरी हो है। बताया जा रहा है की उक्त महिला का एक बेटा राजनांदगांव जिला में तहसीलदार के पद पर कार्यरत है।