जब से बनी है भाजपा की सरकार,किसानों में मची है हाहाकार

रवि चंद्रवंशी।ओला वृष्टि छतिपूर्ती की राशि, गन्ना मूल भुगतान व बोनस की राशि,राजस्व विभाग का सुस्त रवैया सहित सोसायटी में खाद बीज नही मिलने से किसान परेशान।10 दिवस के भीतर यदि किसानों की समस्या दूर नही हुआ तो होगा पंडरिया विधायक कार्यालय का घेराव- रवि चंद्रवंशी।

पंडरिया- विगत 8 माह पहले हुए विधानसभा चुनाव में पंडरिया क्षेत्र की जनता जिसमे अधिकतम किसान परिवारो ने कांग्रेस की सरकार व विधायक की जगह भाजपा की सरकार व विधायक इस आस से चुन लिए की शायद भाजपा व उसके विधायक कांग्रेस से बेहतर काम कर पाए,परन्तु विगत 8 महीनों की स्थिति को देखते हुए अब किसानों को लगने लगा की उनसे बड़ी भूल हो गई।
युवा किसान कांग्रेस नेता रवि चंद्रवंशी ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जिस प्रकार आज किसान ओला वृष्टि छतिपूर्ती की राशि, गन्ना मूल भुगतान व बोनस की राशि,राजस्व विभाग का सुस्त रवैया सहित सोसायटी में खाद बीज नही मिलने से किसान परेशान है। हर एक किसान को अपने 8 महीने पहले किये गए फैशले पर दुःख हो रहा है।
चंद्रवंशी ने आगे कहा कि सबसे बड़ी विडंबना यह है कि जिस विधायक को किसानों ने बड़ी आस से चुना की वह सर्व वर्ग हित मे काम करेंगी उनके द्वारा उल्टा ही काम किया जा रहा है।आज किसानों की समस्याओ को दूर करने के लिए उनके पास वक्त नही है। श्री चंद्रवंशी ने कहा कि पंडरिया विधायक जन सेवा ही भावना का टैग लाइन लिए चलती है,मैं उनसे कहना चाहता हु की आप हमारे पंडरिया क्षेत्र के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि है।आपको किसान भाइयों को तत्काल ओला वृष्टि की राशि का वितरण कराना चाहिए।

शक्कर कारखाना में 7 महीनों से किसानों को गन्ने का भुगतान नहीं हुआ है, इस पर आपको तत्काल किसानों को भुगतान कराना चाहिए और इनके साथ ही राजस्व कार्यालय का दौरा कर आपको देखना चाहिए कि छोटी छोटी बातों के लिए किसान कितने दिनों से राजस्व विभाग के चक्कर काट रहे हैं।ऐसे किसानों की समस्या को दूर करनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि यदि आगामी 10 दिनों में पंडरिया विधायक के द्वारा किसान हित में कार्य नही किया गया, किसानों की समस्याओं को दूर नही किया गया तो हजारों किसानों के साथ मिलकर कांग्रेस पार्टी द्वारा विधायक कार्यालय का घेराव किया जावेगा।