स्टेशनरी, स्पोर्ट्स, किड्स स्कूल किट सभी के लिए एक ही छत के नीचे मिल रहा हर सामान, आशीष पुस्तक सदन में कापियां, पुस्तके बैग, स्पोर्ट्स समान किफायती दाम में उपलब्ध, पढ़िए पूरी खबर


पाटन। पुराना बाजार चौक रोड में थाना के पास आशीष पुस्तक सदन वर्षो से अपने सही उत्पाद किफायती कीमत पर बेचने के लिए जाने जाते है। अभी नए सत्र में कापियां, स्टेशनरी, किताबे सहित नर्सरी क्लास के बच्चो के लिए किताब, बैग, टिफिन, पानी बोतल का विशाल रेंज उपलब्ध है। इसके अलावा अपनो को उपहार देने के लिए एक से बढ़ कर एक गिफ्ट समान उपलब्ध है।