पाटन विधानसभा के डंगनिया सोसायटी में किसानों के साथ विधायक प्रतिनिधि ने सौंपा ज्ञापन!
पाटन।प्रदेश,जिला,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के निर्देश में प्रदेश के सभी सेवा सहकारी समितियों में खाद,बीज उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
विधायक प्रतिनिधि पूर्व जिप उपाध्यक्ष अशोक साहू ने किसानों के साथ सेवा सहकारी समिति डंगनिया में ज्ञापन सौंपा।उन्होंने ट्रिपल इंजन सरकार को पूरी तरह असफल होने का आरोप लगाया।आज किसान खाद के लिए दर दर ठोकरें खा रहे है,बिजली कटौती से किसान एवं आम जनता त्रस्त हैं। आषाढ़ में मानसूनी बादल भी दगा दे रही है।अमानक बीज उपलब्ध करा के कृषि विभाग चैन की नींद सो गई है।शासन,प्रशासन को सुध लेने की फ़ुर्सद नहीं है।
उन्होंने बताया कि ट्रिपल इंजन सरकार के कुशासन का दंश किसान,मजदूर,युवा, महिलाएं,अधिकारी,कर्मचारी,शिक्षक सहित सभी वर्ग झेल रहे हैं।कांग्रेस पार्टी एवं छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हर जुल्म,अन्याय,अत्याचार,हिंसा,अनैतिक कार्यों का पुर जोर विरोध प्रदर्शन कर रही है।आगे भी जनहित आवाजों को बुलंद हम सब मिलकर करते रहेंगे।
इस दौरान किशोर साहू,डॉ के के साहू,डोनेश्वर मढ़रिया,डा हेमंत साहू,शिवकुमार सेन,ज्ञानलाल वर्मा,गजेंद्र साहू,कृष्णकुमार साहू,पवन साहू,द्वारिका साहू,बीरेंद्र देवांगन,हुमन साहू,हरिश्चंद्र,देवेंद्र साहू,मुनी साहू,टेमन ठाकुर आदि किसान उपस्थित थे।
