पुलिसिया कार्रवाई की सभी कर रहे सराहना, पीड़ित की शिकायत पर की त्वरित कार्रवाई

चंद्रभान यादव
जशपुर ।बगीचा थाना के पण्ड्रापाठ चौकी क्षेत्रांतर्गत सुलेसा गांव के एक प्रार्थी संतकुमार यादव ने थाना चौकी पण्ड्रापाठ में रिपोर्ट दर्ज कराई की उसकी साहीवाल नस्ल की दुधारू गाय जिसका दुध बेचकर वो अपने परिवार का पालन-पोषण करता है जिसे गांव के ही दो व्यक्तियों के द्वारा पत्थर मारकर लहुलुहान ( घायल) कर दिया गया है, गाय का पैर टुट चुका है जिसकी गवाही प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा दी जा रही है !

संतकुमार यादव की निवेदित रिपोर्ट की पड़ताल करने जब थाना चौकी पण्ड्रापाठ के नव पदस्थ प्रभारी मनेश्वर साहनी ग्राम सुलेशा पहुंच कर जब घटनाक्रम की पड़ताल करते हैं तो संतकुमार की रिपोर्ट बिल्कुल सत्य प्रमाणित होती है !
जांच उपरांत चौकी प्रभारी वापस लौट आते हैं एवं आवेदक को दुसरे दिन प्रात काल चौकी पण्ड्रापाठ में बुलवाते है !
उक्त कार्यवाही की जानकारी जब अनावेदकों को प्राप्त होती है तो वे स्वयं चौकी पण्ड्रापाठ पहुंचते हैं जहां से उन्हें धारा 151 / 107, 116 (3) जा. फौ. के तहत न्यायालय सन्ना में पेश किया गया जहां से अनावेदकों को ज़मानत पर छोड़ा गया !
यदि इंसाफ के नजरिए से देखा जाए तो पुलिसिया कार्रवाई अक्षरत: न्याय संगत है किन्तु पाठक्षेत्र के कुछ विशेष लोगों को शायद जशपुर पुलिस का न्याय संगत रव्वैया नागवार गुजरा क्योंकि “मन्ने लागे है उनकी ना चली” तभी तो सोशल मीडिया के माध्यम से आन्दोलन वाली उंगली खड़ी की जा रही है !