राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण एवं अवैध शराब बिक्री व परिवहन पर कड़ी कार्यवाही पर जोर
राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने विभागीय कार्यो की समीक्षा की
बलौदाबाजार। राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों की बठक लेकर विभागीय कार्यो की समीक्षा की। उन्होने शासन की योजनाओं क़ा लाभ सभी पात्र हितग्राहियो तक पहुंचाने राजस्व प्रकरणों का तेजी से निराकरण तथा निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश अधिकारियो को दिये।
राजस्व मंत्री ने कहा कि पूरे प्रदेश में सुशासन तिहार का तीसरा चरण चल रहा है जिसमें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय स्वयं समाधान शिविरों एवं गांवो में पहुंच कर योजनाओं की जमीनी हकीकत से रूबरू हो रहे हैं। हमारी सरकार का दृष्टिकोण स्पष्ट है कि सभी योजना धरातल पर पहुंचे और सभी पात्र हितग्राही योजनाओं से लाभान्वित हो। इसके लिए सभी अधिकारी -कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी का बेहतर प्रदर्शन करें। उन्होंने राजस्व प्रकरणों को संवेदनशील बताते हुए सीमांकन, बंटांकन, नामांतरण जैसे छोटे छोटे कार्यों को शीघ्र निराकरण करने कहा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने भूमि रजिस्ट्री के बाद नामांतरण को सुविधाजनक बनाने के लिए रजिस्ट्री के साथ ही पंजीयन सुविधा का शुभारम्भ किया है। उन्होंने ग्रीष्म ऋतु में ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल एवं निस्तारी की समस्या का प्राथमिकता से समाधान करने कहा।
*जिला अस्पताल न बने रिफरल सेंटर*
मंत्री वर्मा ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए बड़ी संख्या में मरीजों का निजी अस्पताल में ईलाज को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जिला अस्पताल सुविधा सम्पन्न है और चिकित्सक भी मौजूद है इसलिए यहां से गंभीर बीमारी का ईलाज उच्च संस्थाओ में कराने के लिए ही रिफर किया जाए। एम्बुलेंस संचालकों द्वारा यदि कमीशनखोरी जैसे मामले हों तो उस पर नियंत्रण करें। इसीतरह आयुष्मान कार्ड के माध्यम से किसी अस्पताल में ईलाज के नाम पर लापरवाही हो रही हो तो अस्पताल का निरीक्षण कर आयुष्मान योजना में इम्पैनल होने के निर्धारित मापदंड की जांच करें और कमी मिलने पर डीइम्पैनल कराएं।
अवैध शारब बिक्री व परिवहन पर हो कड़ी कार्रवाई
मंत्री वर्मा ने जिले में अवैध शराब व अन्य मादक पदार्थो के बिक्री व परिवहन पर नियंत्रण के लिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि युवा नशे की लत से गलत कार्यो में संलिप्त हो रहे हैं जिससे समाज में प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। किसी भी प्रकार के मादक सामग्री के अवैध धंधा को पूरी तरह से समाप्त करें। आबकारी व पुलिस विभाग आवश्यक रणनीति बनाएं।
बैठक में कलेक्टर दीपक सोनी ने सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों की संख्या,निराकरण एवं समाधान शिविरों की जानकारी दी। उन्होंने राजस्व मंत्री द्वारा दिये गए निर्देशों का शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियो को दिये।
बैठक में पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता, डीएफओ गणवीर धम्मशील, अपर कलेक्टर सुश्री दीप्ति गौते, मिथलेश डोंडे सहित सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।

- May 9, 2025
शासन की योजनाओं को जन -जन तक पहुंचाने सभी जिम्मेदारी से काम करें – राजस्व मंत्री वर्मा
- by Ruchi Verma