लोक सभा चुनाव से पहले पाटन में होने वाले इस चुनाव पर है सबकी नजरें, दो प्रत्याशी हैं मैदान पर….जितने के लिए झोंक रहे है पूरी ताकत

बलराम यादव
पाटन। दुर्ग लोक सभा में 7 मई को मतदान होगा। इसके ठीक एक माह पहले मतलब 7 अप्रैल को पाटन में एक और चुनाव होने जा रहा है। छग मनवा कुर्मी समाज पाटन राज के अध्यक्ष का चुनाव का बिगुल बज चुका है। आम चुनाव से पहले होने वाले इस सामाजिक चुनाव पर भी सबकी नजर लगी हुई है। पाटन में अभी तक कुर्मी समाज के नेता ही ज्यादातर समय राजनीतिक में प्रतिनिधित्व किया है। इस लिहाज से भी यह सामाजिक चुनाव खास बन गया है। वही इस चुनावी मैदान पर अभी कुछ सप्ताह पहले सांसद विजय बघेल के समक्ष घुघवा में भाजपा प्रवेश करने वाले ग्राम रवेली के पूर्व जनपद सदस्य रूपेंद्र वर्मा तथा कुर्मी समाज के अब तक से सबसे ज्यादा समय तक युवा अध्यक्ष रहने वाले युगल आडिल चुनाव मैदान पर हैं।

हालांकि अगर देखा जाए तो युगल आडिल के पास समाज के लिए बहुत ज्यादा रचनात्मक कार्य का अनुभव है। वही उन्हें युवाओं की टीम का व्यापक समर्थन मिल रहा है। इधर रूपेंद्र वर्मा समाज के प्रथम राज प्रधान स्व केशव राम वर्मा के सुपुत्र हैं। इस परिवार का भी सामाजिक योगदान काफी अहम है।
अब कुर्मी समाज के मतदाता ही तय करेंगे की समाज की बागडोर किसके हाथ में सौपे।
युगल आडिल के पक्ष में युवाओं ने गांव गांव जनसंपर्क शुरू कर दिया है। वही अपने आपको समाज के लोगो तक पहुंचाने के लिए युगल आडिल की पूरी टीम सोशल मीडिया का भी सहारा ले रही है।
युगल आडिल के द्वारा युवा अध्यक्ष रहते हुए जितने भी कार्य किए है उन्हे सोशल मीडिया के माध्यम से तथा पाम्पलेट के माध्यम से सामाजिक जनों तक पहुंचा रहे है।

चुनाव की सारी तैयारियां पूर्ण….

राज प्रधान निर्वाचन संबंधित सारी तैयारियां भी पूर्ण हो चुकी है।चुने हुए मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण 31 मार्च को कुर्मी भवन पाटन में होगा।
5 अप्रैल दोपहर 12 बजे मतदान सामग्री का वितरण होगा।
7 अप्रैल को सुबह 8 से 2.30 बजे तक मतदान केंद्रों में मतदान और 3.30 से 5 बजे तक मतगणना उन्ही केंद्रों में होगी।