पाटन । दिवंगत पँचायत सचिव देवलाल निषाद के दुर्घटना से निधन पश्चात उनकी पत्नी भवनबाई निषाद को अनुग्रह राशि 25000/- रुपये जनपद पंचायत पाटन के मुख्यकार्यपालन अधिकारी मनीष साहू, अति.मुख्यकार्यपालन अधिकारी ध्रुव सिन्हा द्वारा प्रदान किया गया व शोकाकुल परिवार को सांत्वना देते हुए नियमानुसार अनुकम्पा नियुक्ति सम्बंध में चर्चा किया गया उक्त अवसर पर सचिव संघ के जिलाध्यक्ष महेन्द्र कुमार साहू, प्रदेश कोषाध्यक्ष यशवंत आडिल,महासचिव विनोद साहू, ब्लाक अध्यक्ष नरेश राजपूत,कोषाध्यक्ष गिरधर वर्मा, ग्यानचंद चक्रधारी, ईश्वर निषाद, नंदकुमार नायक,देवेन्द्र साहू, अर्जुन सिंगौर, रामसेवक ठाकुर, रानू नागरिया, सुमन शर्मा सहित सचिवगण उपस्थित थे।

- December 9, 2021