दुर्ग।शक्ति उपासना के पर्व शारदीय नवरात्रि मां दुर्गा जगत जननी माता जगदम्बा, जग की सृजनहार, आदि भवानी महा देवी श्रृष्टि का आधार शक्ति की आराधना का पावन पर्व नवरात्रि पर समस्त प्रदेशवासियों अंचलवासियों सभी स्नेहीजनों को पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमति रमशिला साहू , डा दयाराम साहू पूर्व विधायक गुण्डरदेही ने मंगलमय शुभकामनाओं के साथ हार्दिक बधाई देते श्रीमती साहू ने कहा कि माता जगदम्बा भवानी की आराधना नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती हैं सनातन धर्म में नवरात्र के त्योहार का विशेष महत्व है, भक्तों द्वारा नौ दिनों तक मां दुर्गा जी की व्रत रख माँ भगवती की आराधना करते है माता जगदम्बा मां दुर्गा आराधना के पावन पर्व शारदीय नवरात्रि पर माता रानी से प्रार्थना करते है सभी को सुख,शांति, समृद्धि , दृढ़ता, आरोग्यता व सुखमय जीवन प्रदान करते हुए मां अम्बे की कृपा की असीम कृपा सभी पर समान रूप से अमृत वर्षा हर घर आंगन में अनवरत होती रहे, सुख, समृद्धि, सौहार्द के दीप समस्त क्षेत्रवासियों के जीवन में हो । पूर्व विधायक डा दयाराम साहू ने प्रदेशवासियों की मंगल कामना आदि शक्ति भवानी दुर्गा माँ से करते हुए सभी के जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो, भक्ति व श्रद्धा के अनुपम पर्व में जगत जननी माता की अपार कृपा भक्तो पर बनी रहे की कामना के साथ सभी को शारदीय नवरात्रि पर्व पर बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं दिए।

- September 27, 2022