पाटन ।पाटन में योग्य विद्यार्थी देने वाले विद्यालयों की कमी नहीं, पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के गाँव देवादा स्कूल में योग्यता के साथ समाज के किशोर व युवाओं में संस्कारों का समावेश भी किया जाता है। संस्कार एक ऐसा शब्द है, जो युवाओं में देशभक्ति की भावना जागृत करती है। यही भावना हमें भारत का जिम्मेदार नागरिक बनने महत्वपूर्ण होती है, जिसके बगैर हम चाहे कहीं भी चले जाएं, सफलता की पहचान अधूरी ही रहती है। इस प्रांगण में आकर जो गर्व और खुशी महसूस हो रही, वह अनमोल है।यह बातें कार्यक्रम में आये अतिथियों एवं पूर्व छात्र छात्राओं ने अपनी यादें ताजा करते हुए कही।
देवादा स्कूल में पूर्व शिक्षकों और पूर्व छात्र-छात्राओं व विद्यालय के गुरुजनों की उपस्थिति मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस स्वर्णिम कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्री सी आर जोगी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता के हिरवानी ने किया एवम विशेष अतिथि टी आर जगदल्ले, देवेंद्र चंद्रवंशी रहे।


कार्यक्रम में अलग-अलग जिले व राज्यों में कार्य कर रहे छात्र-छात्राओं को जब पता चला कि फिर से सब उसी विद्यालय में एकत्र होकर मिलने वाले हैं, जिसमें उन्होंने अपना बचपन बिताया और विद्यार्थी जीवन जिया है तो सभी अपना काम छोड़कर बड़े उत्साह के साथ विद्यालय दौड़े चले आए। अपने पुराने दोस्तों व गुरुजनों से इस कार्यक्रम के बहाने मिलने आ गए।

छात्र छात्राओं के द्वारा प्राचार्य, शिक्षा अधिकारी, शिक्षकों का सम्मान किया गया, देवादा विद्यालय में पढ़े छात्र ओ. एस. डी मुख्य मंत्री छ. ग. शासन डॉक्टर,प्रोफेसर,प्राचार्य, इंजीनियर व शिक्षक बने छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया व शिक्षकों द्वारा छात्रों को उनके उपलब्धियों को सहारा गया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

कार्यक्रम में पूर्व शिक्षक/ शिक्षिकागण –
श्रीमती संगीता बघेल,श्रीमती श्रीलता मैडम, श्रीमती कीर्ति प्रधान, श्रीमती शुक्ला डे,श्री डी. आर. मनहर, श्री बी. आर. बंछोर , श्री रमेश सोनी, श्री फत्ते लाल साहू, श्री लतेलू वर्मा, श्री बीरेंद्र वर्मा, श्रीमती लीला वती वर्मा, श्रीमती पेमिन कोर्राम, श्रीमती मंजू चंद्राकर, श्री टी. पी. शर्मा, श्री नारायण सिंह खुटियारे, श्री गजानंद बंछोर, श्री देवेन्द्र बंछोर, श्री नारद लाल वर्मा, श्रीमती सुनीता सिन्हा मैडम प्राचार्य देवादा उपस्थित रहे।

ये पूर्व छात्रगण
श्री संदीप वर्मा, श्री शंकर वर्मा, श्री दिनाराम वर्मा, श्री मोहन लाल वर्मा, श्री शारदा गिर गोस्वामी, श्री मुरली धर वर्मा, श्री जितेन्द्र वर्मा, श्री रेखराम यदु, पुष्पक जोशी गोपी किशन वर्मा भूपेश वर्मा मुकुंद वर्मा मनीष वर्मा मनोज वर्मा दीपक चंद्राकर, धर्मेंद्र वर्मा, लेखराम वर्मा, हेमंत बघेल, कौशल वर्मा, ललित बिजौरा, उत्तम बघेल, उत्तम जोशी, संध्या नायक, शिखा रानी शर्मा, ममता वर्मा, पूर्णिमा शर्मा, किरण वर्मा, हंसलता वर्मा, कुंती वर्मा, टाकेश्वरी वर्मा, माया वर्मा, मंजू वर्मा , लक्ष्मी बंछोर, उपस्थित रहे।
छात्र – सम्मान
व्यवसाय क्षेत्र में-
जितेंद्र वर्मा फूंडा
शशिकांत शर्मा देवादा
ईश्वरी वर्मा नवागांव
प्रशानिक क्षेत्र में चंद्रकांत कौशिक देमांर
एकांत वर्मा देवादा
भूपेश वर्मा फुंडा
शिक्षा क्षेत्र डॉक्टर मोहन वर्मा अरसनारा प्रो हितेश वर्मा पंदर कौशल वर्मा देवादा कृषि क्षेत्र मुरली धर वर्मा फुंडा दीना वर्मा दीपक चंद्राकर
साँर्वजनक क्षेत्र में –
आनंद बघेल आशीष वर्मा महेंद्र वर्मा मंच संचालन संतोष वर्मा ललित बिजौरा ने किया आभार प्रदर्शन ग्राम के सरपंच उर्वशी वर्मा ने किया।