संजय साहू
अंडा। शासकीय हाई स्कूल एवम् पूर्व माध्यमिक शाला मोहलाई में परीक्षा परिणाम घोषित कर समस्त विद्यार्थियों को अंकसूची वितरण किया गया ।
इस अवसर पर प्राचार्य लखन लाल साहू ने सरस्वती माता का पूजन अर्चन कर सभी कक्षाओं में प्रथम एवम् द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन किए।


ज्ञात हो कि कक्षा छठवीं में पायल निषाद ने प्रथम और संदीप कुमार देवांगन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है कक्षा सातवीं में शिवम् निषाद ने प्रथम और सावित्री कुंभकार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है कक्षा आठवीं में जानवी साहू ने प्रथम स्थान और मोनिषा निषाद ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है इसी तरह कक्षा नौवीं में रीना निषाद ने प्रथम और अरविंद कुमार साहू ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है । इस अवसर पर प्राचार्य लखन लाल साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि सफलता का केवल एक ही सूत्र है सतत परिश्रम इसलिए बच्चे रोज काम रोज करें। छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि आगामी साल के लिए अभी से लक्ष्य निर्धारित कर लें।पालकों से आग्रह है कि घर के वातावरण को पढ़ाई के अनुकूल बनाकर रखें।

प्रतिभा शाली छात्रों को पुरस्कृत होने पर अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिली।विद्यालय का वातावरण खुशनुमा रहा। इस अवसर पर प्रधान पाठक रविकांत यादव,व्याख्याता निलेश श्रीवास्तव,शिक्षक गण गीतांजलि तिवारी, हेमंत कुमार देवांगन, अंजली साहू, तिलक सेन, मुकेश कुमार तिरपुडे, गौरी दुबे सहित अनेकों पालक उपस्थित थे।