डोंगरगढ़।एस एम आर सी व युसेड के तत्वावधान में कृषि उपज मंडी डोंगरगढ़ में विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए नारी सम्मान किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संध्या देशापांडे, माधुरी पांड, संजू अग्रवाल, ज्योति बार्डवाइक, अनुराधा शर्मा, नेहा साहू, प्रिती ठाकुर, स्वाती बोरकार श्रीयारानी देई को वंडर वुमेन्स डे ट्रोफी व प्रसस्ति पत्र से सम्मानित किया गया वहीं कोविडने 19 वैक्सीनेशन के समय नर्स नेहा साहू जी जो दिव्यांग भाई बहनों के डोर टू डोर वैक्सीनेशन करने में ब्लॉक कोडिनेटर के साथ वैक्सीन कराई थी वही मितनीन दीदी श्रीमती संगीता राजपुत जी भी दिव्यांग जनों वैक्सीनेशन सर्वे के समय फिल्डकोडिनेटरो के साथ सहियोग किये थे भी मुमैटो व प्रसस्ति पत्र श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में दो दिव्यांग बहनों को विलचेयर प्रदान किया गया व दस दिव्यांग जनों को यु डी आई डी भी प्रदान किया गया उक्त कार्यक्रम में स्टेट कोडिनेटर श्री पंकज सिन्हा व ब्लॉक कोडिनेटर ऋषि मिश्रा,कंचन मेश्राम,कृष्ण मेश्राम, कामिनी राजपुत, गोपाल वर्मा भी उपस्थित थे

- March 4, 2023