दुर्ग । आबकारी विभाग द्वारा जिले में अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाकर रोकथाम की कार्रवाई की जा रही है। आबकारी अपराधों पर नियंत्रण हेतु जारी अभियान के तहत आज आबकारी टीम द्वारा ग्राम घोरारी थाना रानितराई में आरोपी गैंदबाई सतनामी पति हूबलाल से 70 लीटर महुआ मदिरा जप्त कर आरोपी को आबकारी अधिनियम कें अंतर्गत गिरफ्तार कर प्रकरण विवेचना मे लिया गया है।
- November 24, 2021