आबकारी विभाग की घोरारी में दबिश, इधर गाड़ाडीह में बिक रही अवैध शराब खुलेआम, इस पर कब होगी कार्रवाई?,  परेशान ग्रामीणों ने शराब भट्ठी खोलने की मांग भी कर दी, पढ़िए पूरी खबर


पाटन। पाटन ब्लॉक के ग्राम घोरारी में रविवार को सुबह आबकारी विभाग ने दबिश देकर कई लीटर महुआ शराब पकड़ी है। वही कच्ची शराब बनाने के लिए कर समानों को नष्ट भी किया गया है। आबकारी विभाग की इस कार्रवाई की चर्चा भी शुरू हो गई है। लगातार इस गांव में आबकारी विभाग समय समय पर कार्रवाई करते है। वही अब आबकारी विभाग पर यह सवाल उठने लगा है कि आखिर पाटन ब्लॉक के अधिकांश गांवों में चौक चौराहों पर खुलेआम देशी और अंग्रेजी शराब अवैध रूप से बिक रही है उस पर आबकारी विभाग का ध्यान क्यो नहीं जा पा रहा है। लोगो का तो यह भी मानना है कि घोरारी में कच्ची शराब सस्ते दाम में मिल जाते है। वही अवैध रूप से शराब बेचने वाले महंगे दाम पर बेचते है। कच्ची जातनी सस्ते में मिल जाते है इस कारण अवैध शराब बिक्री करने वाले भी परेशान है। कही ऐसा तो नहीं कि इस कारवाई का  असर अवैध शराब बेचने वालो को फायदा पहुंचे। आबकारी विभाग का कार्रवाई लगातार चल रही है यह अच्छी बात है। लेकिन गली गली में बिक रही अवैध शराब पर कब तक कार्रवाई होगी इसे लेकर भी अब सवाल उठने लगे है। अवैध शराब बिक्री का आलम तो यह है कि ग्राम गाड़ा डीह में लोग अब शराब दुकान खोलने की मांग शासन से कर रहे है। पटोरा और बोरिद में आयोजित समाधान शिविर में शराब दुकान खोलने की मांग करते हुए आवेदन भी दिया है। अगर समय रहते गाड़ाडीह में अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लग जाता तो ग्रामीण इस तरह का आवेदन ही नहीं देते। उसी तरह से सेलूद में भी माणिकचोरी  मोड, बजरंग चौक, बाजार चौक और गांधी चौक के आपसास कई लोग अवैध रूप से शराब बेचते है। लेकिन इन पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होती।