सरगांव । जिला कलेक्टर मुंगेली राहुल देव के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी (रा) पथरिया प्रिया गोयल ने अनूठी पहल शुरू की है जिसमे राजीव गांधी युवा मितान क्लब के माध्यम से पथरिया ब्लॉक के 37 ग्राम पंचायतों में आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण में 18 वर्ष से 35 वर्ष की महिलाओं को जिला कराते संघ मुंगेली के विशेषज्ञ प्रशिक्षकों के द्वारा स्टांस, पंच, किक, ब्लॉक करना, स्वीप करना, कुमिते आदि की बारीकियों को सिखाया जा रहा है।
ज्ञात हो कि ग्रामीण युवतियां व महिलाएं छींटाकसी, छेड़छाड़, अभद्रता व घरेलू हिंसा के आसानी से शिकार हो जाते है और इन सब के कारण उनका जीवन मुश्किलों भरा होता है जो आए दिन अखबार व सोशल मीडिया पर आता है इन सब को देखते हुए कलेक्टर राहुल देव ने अनुविभागीय अधिकारी (रा) पथरिया प्रिया गोयल को संज्ञान में लेते हुए इसके ठोस निराकरण करने के लिए कार्ययोजना तैयार कर प्रशिक्षण आयोजित करने का निर्देश दिया था।


उक्त निर्देश पर इन सब समस्याओं से महिलाओं को आजादी दिलाने की अनुविभागीय अधिकारी ( रा ) पथरिया ने ठानी और जनपद पंचायत पथरिया के मुख्य कायपालन अधिकारी जे आर भगत के साथ मिलकर इसके
लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में गठित राजीव गांधी युवा मितान क्लब के अध्यक्षों से बातचीत कर कार्ययोजना तैयार किया था। अब वह योजना सफल होता दिख रहा है। जहां महिलाएं खुलकर सामने आई है और आत्मरक्षा प्रशिक्षण में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रही है। इस प्रशिक्षण की गुणवत्ता पर बात करने के लिए एसडीएम प्रिया गोयल ने ग्राम पंचायत किरना में चल रहे प्रशिक्षण का जायजा लिया और उपस्थित महिलाओं को इस प्रशिक्षण की महत्ता को बताते हुए कहा कि इस तरह की प्रशिक्षण से गांव में महिला अपराध में रोक लगेगी साथ ही घरेलू हिंसा भी समाप्त हो पायेगा।
