छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के चेम्बर में पदाधिकारियों का हुआ विस्तार, अरविंद केशरवानी युवा चेम्बर के अध्यक्ष बने

अजीत यादव ब्यूरो मो.9755116815

मुंगेली । छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया कि चेम्बर के कार्य में सहयोग करने एवं गतिशील बनाने के लिए चेम्बर में पदाधिकारियों का विस्तार करते हुए मुंगेली चेम्बर आफ कामर्स के पदाधिकारियो के आम सहमति से युवा चेम्बर मुंगेली ईकाई का गठन कर युवा चेम्बर संरक्षक, अध्यक्ष, सचिव, उपाध्यक्ष सहसचिव, मीडिया प्रभारी, कार्यकारिणी सदस्य पदों पर मनोनित किया गया है। जिसमें मुंगेली जिले से युवा चेम्बर अध्यक्ष अरविंद केशरवानी को बनाया गया है।

संरक्षक सागर सोलंकी एवं अनूप जैन,उपाध्यक्ष हितेश सिंह,प्रेमनाणरायण गुप्ता,नितेश जैन ,हिमांशु साहू,सचिव सुदीप ताम्रकार,सह-सचिव नवीन सिंह,विकेश रूपवनि,मयंक वैष्णव,रितेश गुप्ता मीडिया प्रभारी नवनीत सिंह सलूजा एवं कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में दिनेश देवांगन,वैभव सोनी,आनंद सागर व भूपेन्द्र साहू की नियुक्तिकी गई है।

छग चेम्बर ऑफ़ कामर्स के प्रदेश मंत्री प्रवीण वैष्णव और मुंगेली चेम्बर ऑफ़ कामर्स अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा ने नियुक्ति पर हर्ष जताते हुए कहा की इन संगठनात्मक नियुक्ति से मुंगेली चेम्बर को और मज़बूती मिलेगी जिससे मुंगेली के व्यापारियों के हित व अधिकारों की रक्षा का कार्य सुचारु रूप से किया जा सकेगा. नव-नियुक्त युवा चेम्बर अध्यक्ष अरविंद केशरवानी ने कार्यकारिणी गठन पर प्रदेश अध्यक्ष “व्यापार रत्न” अमर परवानी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुंगेली ज़िले के युवा व्यापारी भाइयों की हितरक्षा और अधिकारों की लड़ाई पूरे दमदारी से युवा चेम्बर लड़ेगी.युवा व्यापारियों का आह्वान करते हुए उन्होंने अपील की है की अधिक से अधिक संख्या में युवा चेम्बर से जुड़ें ताकि संगठन को मज़बूती मिले। अरविन्द केशरवानी ने अपनी मव नियुक्त कार्यकारिणी के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा की सभी नियुक्त सदस्य पूर्ण रूप से संगठन की मज़बूती के लिए समर्पण भाव से काम करेंगे और आने वाले समय में ज़िले में एक प्रभावशाली युवा व्यापारी संगठन को मूर्तरूप देने का काम करेंगे.इस अवसर पर सोम वर्मा, उपाध्यछ चेम्बर मुंगेली संजय यादव,मिडिया प्रभारी चेम्बर अनुराग जैन, जितेंद्र सिंह सैलेन्द्र यादव, रवि शुक्ला, चंद्रजीत,एजाज,शरद देवांगन,पावणजीत, पंकज जोशी आदि सम्मानीय नागरिक एवं व्यापारी गण उपस्थित रहे।