पाटन। सेजस जामगांव आर में अटल टिंकरिंग लैब के संयोजन से एक्प्लोर द यूनिवर्स कार्यक्रम सोमवार रात्रि को हुआ। जिसमें खगोल शास्त्री बीएन योगी के द्वारा प्रोजेक्टर पर बच्चों को यूनिवर्स की सैर कराई गई और कई ग्रह, उपग्रह, तारामण्डल, निहारिकाएं आदि पर व्याख्यान दिया गया। इस कार्यक्रम में कुल 200 छात्र-छात्राएं व लगभग 50 पालक उपस्थित थे। वहीं सरस्वती शिशु मंदिर जामगांव आर के 15 छात्र-छात्राओं ने दो शिक्षिकाओं समेत कार्यक्रम का लाभ लिया। प्राचार्य चेतना ठाकुर ने खगोल शास्त्री बीएन योगी का आभार व्यक्त करते हुए अटल टिंकरिंग प्रभारी विनीता सुधीर के सफल प्रयास की सराहना किए। टोपेश्वरी सिन्हा, नन्दा सोनी, हेमलता चन्द्राकर, चन्द्रहास, एनके श्रीवर, वसीम खान का सहयोग सराहनीय रहा।

- February 6, 2025
जामगांव आर सेजस में हुआ अटल टिंकरिंग लैब के संयोजन एक्प्लोर द यूनिवर्स का आयोजन
- by Jyoti Verma