पाटन। आज सुबह ग्राम फुंडा में रहने कुर्मी समाज के सदस्य अशोक वर्मा का दुर्घटना में निधन हो गया। वे हाइवा की चपेट में आ गए। जैसे ही इसकी सूचना मनवा कुर्मी समाज के पाटन राज प्रधान युगल किशोर आडिल की मिली तो उन्होंने तत्काल फुंडा जाकर पीड़ित परिवार के साथ मुलाकात किया।
साथ ही फुंडा के ग्रामीण भी बड़ी संख्या में मुआवजा की मांग को लेकर सिक्स लेन निर्माण करने वाले कंपनी के कैंप कार्यालय में धरना देने लगे। यहां भी वे पीड़ित परिजन के सहयोग के लिए खड़े रहे। उन्होंने भी मुआवजा की मांग को लेकर सभी से चर्चा किया। 17 लाख रुपए मुआवजा देने के बाद ही मामला शांत हुआ। राज प्रधान युगल किशोर आडिल ने बताया की कुर्मी समाज पीड़ित परिवार के साथ खड़ा हुआ है। उन्होंने अशोक वर्मा के निधन पर अपनी श्रद्धांजलि भी दी। इस अवसर पर समाज के राकेश आडिल, लुकेश वर्मा, जय प्रकाश वर्मा, निक्कू वर्मा, रोशन वर्मा, जिलेंद्र वर्मा सहित समाज के महिला पुरुष तथा ग्रामीण जन उपस्थित थे।
