स्वास्थ्य शिविर में आंख का परीक्षण किया गया

पंडरिया। नगर के सनराइज पब्लिक स्कूल में शनिवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया,जिसमें बच्चे एवं शिक्षकों का आंख का परीक्षण किया गया।कवर्धा के कल्पना आई केयर के डॉक्टर सहदेव चंद्रवंशी एवं उनके साथी टीम के द्वारा सनराइज पब्लिक स्कूल में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया था ।

जिसमें आंख का परीक्षण हुआ लगभग 200 बच्चे एवं 40 स्टाफ का आंख परीक्षण हुआ। कुछ बच्चों का चश्मा लगा एवं स्वास्थ्य संबंधित हिदायत दिए गए।डॉक्टरों द्वारा बताया गया कि ज्यादा मोबाइल चलाना आंख के लिए हानिकारक है।ज्यादा मोबाईल नहीं चलाना चाहिए। उन्होंने विटामिन दायक हरी सब्जी खाने की सलाह दी।