
जामगांव आर । शासकीय महाविद्यालय में यूथ रेडक्रास सोसायटी द्वारा एक दिवसीय नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यूथ रेडक्रास के स्वयं सेवकों ने कार्यक्रम संयोजक डॉ. संतोष कुमार पाण्डेय के निर्देशन में महाविद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं का नेत्र परीक्षण किया। शिविर में आँखों के रख-रखाव के प्रति जागरूक अधिकतर विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें से 03 विद्यार्थियों में दृष्टि दोष पाया गया। कार्यक्रम संयोजक डॉ. संतोष कुमार पाण्डेय ने बताया कि इन छात्रों का नेत्ररोग विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा नेत्र परीक्षण कराके यूथ रेडक्रास सोसायटी द्वारा निःशुल्क चश्मा प्रदान किया जाएगा। इसके साथ-साथ कैंपस की साफ-सफाई की गई। शिविर के महत्व को बताते हुए नियमित रूप से ताजे फल एवं हरी सब्जी के सेवन की सलाह दी। शिविर के उद्घाटन पर महाविद्यालय प्राचार्य ने कहा कि विद्यार्थियों को आँखों को स्वास्थ्य रखने के लिए नियमित योग करना चाहिए तथा कम रोशनी एवं चलती गाड़ी में किताब पढ़ने से बचना चाहिए। शिविर के आयोजन में स्वयं सेवक ज्योति, चंचलकिरण, तारिणी एवं ललिता की सक्रिय भागीदारी रही।