बेलौदी में आमने-सामने से हुई बाइक की भिड़ंत, युवक की मौत

भिलाई। जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र के ग्राम बेलौदी में दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। मृतक अपने बड़े भाई के साथ अपनी बहन के यहां छट्टी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहा था। इसी दौरान ग्राम बेलौदी में वो हादसे का शिकार हो गया। अस्पताल से जानकारी मिलने के बाद जेवरा सिरसा चौकी पुलिस ने आरोपित बाइक चालक के खिलाफ तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने और गैर इरादतन हत्या की धाराओं के तहत प्राथमिकी की है।

पुलिस ने बताया कि ग्राम बेलौदी निवासी मोरध्वज साहू अपने बड़े भाई गीता लाल साहू के साथ एक बाइक पर अपनी बहन नागेश्वरी साहू के यहां छडी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहा था। उसके परिवार के अन्य सदस्य अपने परिवार दूसरी गाड़ियों के साथ थे। रास्ते में ही ग्राम बेलौदी के पास सामने आ रहे बाइक

ने मोरध्वज साहू की बाइक ठोकर मार दी। हादसे में मोरध्वज साहू और उसके भाई गीता लाल साहू को गंभीर चोट लगी। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां मोरध्वज साहू की मौत हो गई। वहीं उसके भाई गीता लाल साहू का अभी भी इलाज चल रहा है। जेवरा सिरसा चौकी पुलिस ने प्राथमिकी कर मामले की जांच शुरू की है।