जिला पंचायत संसाधन केंद्र के लिए होना है नियुक्ति
कोरिया,
पंचायत संचालनालय, छत्तीसगढ़ विकास भवन, नवा रायपुर अटल नगर नवा रायपुर के आदेशानुसार जिला पंचायत कार्यालय, कोरिया से मिली जानकारी के तहत ‘राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना (आरजीएसए) के अनुसार‘ जिला पंचायत संसाधन केन्द्र‘ (डीपीआरसी) के लिये संकाय सदस्य के स्वीकृत संविदा पद की भर्ती हेतु जारी मार्गदर्शिका में वर्णित प्रावधानों के तहत संविदा नियुक्ति हेतु इच्छुक व निर्धारित अर्हता व योग्यता रखने वाले छत्तीसगढ़ के मूल निवासी उम्मीदवारों से 10 मई 2025 के सायं 5.30 बजे तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र वांछित अर्हता व योग्यता की स्वप्रमाणित प्रमाण पत्रों सहित आमंत्रित किया गया है। आवेदन पत्र मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कोरिया (छ.ग.) के पते पर केवल स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक के माध्यम से प्राप्त होने पर ही स्वीकार किये जायेगे, व्यक्तिगत रूप से या विलम्ब से प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जावेगा।
रिक्त पदों हेतु आवश्यक शैक्षणिक अहर्ता, उम्र, वेतन आदि की जानकारी तथा आवेदन पत्र का प्रारूप वेबसाईट पर देखा व डाउनलोड किया जा सकता है अथवा जिला पंचायत कार्यालय, कोरिया के सूचना पटल पर कार्यालयीन दिवस व समय पर देखा जा सकता है।
