राजकुमार सिंह ठाकुर
पंडरिया । ब्लाक अंतर्गत महाशिवरात्रि के अवसर पर सव्ही मंदिरों में श्रद्धालु पहुंचते रहे वहीं मेले का भी आयोजन हुआ।हालांकि कोरोना के चलते मेला सामान्य समय के अपेक्षा कम रहा।ब्लाक अंतर्गत डोंगरिया स्थित जलेश्वर महादेव में महाशिवरात्रि के अवसर पर सुबह से ही श्रद्धालु स्नान व दर्शन के लिये पहुंचने लगे थे।पूरे दिन भर श्रद्धालुओं बड़ी संख्या में पहुंचते रहे।इसी तरह वनांचल ग्राम कामठी में मेले का आयोजन हुआ।जहां सुबह से ही श्रद्धालु शिव लिंग,नरसिंह भगवान सहित अन्य देवी-देवताओं के मंदिरों में पहुंचते रहे।कामठी में प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि पर मेले का आयोजन होता है।जिसमे वनांचल के बैगा आदिवासियों की उपस्थिति अधिक होती है।इसके अलावा कामठी मेले में अन्य मैदानी क्षेत्र से भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल होते हैं।कामठी में स्थित शिव लिंग व नरसिंह भगवान बहुत ही ऐतिहासिक है।जिसके दर्शन के लिए लोग महाशिवरात्रि के दिन पहुंचते हैं।इसके अलावा नगर के गोपीबन्द पारा स्थित शिव मंदिर में मेले का आयोजन हुआ,साथ ही नगर के अन्य शिव मंदिरों में सुबह।से ही भीड़ लगी रही।
